Advertisement

Film review: लव लस्ट सस्पेंस और बदले की कहानी है हेट स्टोरी-4

'हेट स्टोरी' फिल्मों की सीरीज में अभी तक तीन फिल्में बन चुकी हैं, जिनमें से सेकंड पार्ट और थर्ड पार्ट को विशाल पांड्या ने ही डायरेक्ट किया था और अब एक बार फिर से विशाल ने हेट स्टोरी का चौथा हिस्सा भी डायरेक्ट किया है. थ्रिलर, ड्रामा और इरॉटिक फिल्म 'हेट स्टोरी 4' क्या दर्शकों को अपनी और खींच पाएगी, आइए समीक्षा करते हैं...

हेट स्टोरी 4 हेट स्टोरी 4
अनुज कुमार शुक्ला/आरजे आलोक
  • ,
  • 09 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

फिल्म का नाम : हेट स्टोरी 4

डायरेक्टर: विशाल पंड्या

स्टार कास्ट: विवान भतेना, करण वाही, उर्वशी रौतेला, ईहाना ढिल्लन, गुलशन ग्रोवर

अवधि: 2 घंटा 10 मिनट

सर्टिफिकेट: A

रेटिंग: 3 स्टार

'हेट स्टोरी' फिल्मों की सीरीज में अभी तक तीन फिल्में बन चुकी हैं, जिनमें से सेकंड पार्ट और थर्ड पार्ट को विशाल पांड्या ने ही डायरेक्ट किया था और अब एक बार फिर से विशाल ने हेट स्टोरी का चौथा हिस्सा भी डायरेक्ट किया है. थ्रिलर, ड्रामा और इरॉटिक फिल्म 'हेट स्टोरी 4' क्या दर्शकों को अपनी और खींच पाएगी, आइए समीक्षा करते हैं...

Advertisement

कहानी

यह कहानी दो भाइयों राजवीर खुराना (करण वाही), आर्यन खुराना (विवान भतेना) और उनके बीच आई लड़की ताशा (उर्वशी रौतेला) की है. आर्यन एक बिजनेसमैन है और राजवीर प्रोफेशनल फोटोग्राफर है. आखिर ताशा किन कारणों से इन दोनों भाइयों के बीच आती है, कहानी में कितने ट्विस्ट टर्न्स आते हैं और इस बार इन सभी घटनाओं के पीछे की असल वजह क्या होती है, साथ ही रिश्मा (ईहाना ढिल्लन) और विक्रम खुराना (गुलशन ग्रोवर) की क्या भूमिका होती है, ये सब पता करने के लिए आपको थियेटर जाकर फिल्म देखनी पड़ेगी.

क्यों देख सकते हैं फिल्म  

फिल्म की कहानी अच्छी है, लेकिन उसे बताने का ढंग ठीक-ठाक सा है. डायरेक्शन,सिनेमेटोग्राफी लोकेशन बढ़िया हैं. अगले पल क्या होने वाला है, ये सोचना काफी दिलचस्प रहता है. अभिनय के मामले में करण वाही और विवान भतेना ने ठीक काम किया है. उन्हें देखकर आपको किसी टीवी सीरियल की याद आ जाती है जहां बहुत सारे ट्विस्ट, टर्न्स और सस्पेंस के साथ लाउड बैकग्राउंड म्यूजिक होता है. मिलाप झवेरी के संवाद जबरदस्त हैं. हालांकि एक्टर्स के द्वारा उनकी डिलिवरी और बेहतर हो सकती थी. उर्वशी रौतेला का काम ठीक है जो और भी बेहतर हो सकता था. उन्हें अपने एक्सप्रेशन पर काम करने की जरूरत है. ईहाना ढिल्लन, गुलशन ग्रोवर और बाकी सह कलाकारों का अभिनय बढ़िया है. एक पल में आपको अब्बास-मस्तान की सस्पेंस थ्रिलर वाले सस्पेंस की मौजूदगी भी दिखाई देती है. जिन दर्शकों को हेट स्टोरी सीरीज की फिल्में पसंद हैं, उन्हें ट्विस्ट टर्न्स के साथ निराशा नहीं होगी.

Advertisement

Hate story 4 ट्रेलर को ए‍क दिन में मिले 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज

कमजोर कड़ियां

फिल्म की कमजोर कड़ी कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स हैं जो वास्तविकता से परे नजर आते हैं. थोड़ा कम ड्रामा, फिल्म को और मजबूत बना सकता था, साथ ही फिल्म की रफ्तार धीमी है, गाने इसे और भी कमजोर बनाते हैं. वैसे तो ये एक एडल्ट फिल्म है जहां जिस्म की नुमाइश तो जरूर दिखती है, लेकिन सटीक स्क्रीनप्ले इसे और भी ज्यादा दिलचस्प बना सकता था.

बॉक्स ऑफिस  

प्रमोशन के साथ फिल्म का कुल बजट लगभग 18 करोड़ बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक फिल्म ने सैटेलाइट, डिजिटल और ओवरसीज से 12  करोड़ पहले ही कमा लिए हैं. फिल्म का प्रमोशन भी अच्छे से किया गया है. देखना दिलचस्प होगा कि इसकी ओपनिंग और दर्शकों का रुझान कैसा रहता है. ट्रेड पंडितों के मुताबिक फिल्म ओपनिंग 7 करोड़ तक भी हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement