Advertisement

हिमेश रेशमिया के गाने अशि‍क बनाया पर उर्वशी रौतेला के बोल्ड मूव्स

Hate story 4 का पहला गाना रिलीज, हिमेश रेशमिया के HIT गाने आशिक बनाया पर उर्वशी का इरॉटिक डांस.

उर्वशी रौतेला और हिमेश रेशमिया उर्वशी रौतेला और हिमेश रेशमिया
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

हेट स्टोरी सीरीज की चौथी फिल्म हेट स्टोरी 4 का पहला गाना रिलीज हो गया है. ये गाना है हिमेश रेशमिया का हिट सॉन्ग आशि‍क बनाया आपने सॉन्ग का रिक्रिएट वजर्न. इस गाने के नए वजर्न के लिए हिमेश की आवाज के साथ नेहा कक्कड़ की जुगलबंदी की गई है.

फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले कर रहीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आशि‍क बनाया की धुन पर बोल्ड डांस मूव्स करती हुईं नजर आ रही हैं. गाने के इस नए वर्जन को तनिष्क बाग्ची ने कंपोज किया है. गाने में उर्वशी के अलवा एक्टर करण वाही भी नजर आ रहे हैं. ट्रेलर की तरह गाने में भी उर्वशी का बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है. नेहा कक्कड की सेंशुअस आवाज पर उर्वशी के डांस मूव्य बिलकुल फिट नजर आ रहे हैं. गाने के बीच हि‍मेश की आवाज सुनना बेहतर फील देता है.

Advertisement

Hate story 4 ट्रेलर को ए‍क दिन में मिले 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज

इरॉटिक थ्रिलर फि‍ल्म हेट स्टोरी 4 में उर्वशी रौतेला, करण वाही के अलावा एक्टर विवान भथेना और पंजाबी स्टार इहाना ढिल्लन भी लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छे व्यूज मिले थे. ट्रेलर के मुताबिक, फिल्म में उर्वशी रौतेला स्टार बनना चाहती हैं और एक फोटोग्राफर (करन वाही) उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाने में मदद पहुंचाता है. फिल्म में करन और विवान ने सगे भाई का किरदार निभाया है जो एक ही लड़की के प्यार में पड़ कर आपस में लड़ते हैं. इसी बीच एक दूसरी लड़की आती है और पूरी कहानी बदल जाती है.

बेहद बोल्ड है Hate story 4 , बेडरूम सीन में दिखीं उर्वशी रौतेला

ये फिल्म 9 मार्च को रिलीज होगी.अब देखना है हिमेश के हिट गाने के रिक्र‍िएट वजर्न को लोग कितना पसंद करते हैं. देखें हेट स्टोरी 4 का गाना आशि‍क बनाया आपने:

Advertisement

इरॉटिक थ्रिलर फि‍ल्म हेट स्टोरी 4 में उर्वशी रौतेला, करण वाही के अलावा एक्टर विवान भथेना और पंजाबी स्टार इहाना ढिल्लन भी लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छे व्यूज मिले थे. ट्रेलर के मुताबिक, फिल्म में उर्वशी रौतेला स्टार बनना चाहती हैं और एक फोटोग्राफर (करन वाही) उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाने में मदद पहुंचाता है. फिल्म में करन और विवान ने सगे भाई का किरदार निभाया है जो एक ही लड़की के प्यार में पड़ कर आपस में लड़ते हैं. इसी बीच एक दूसरी लड़की आती है और पूरी कहानी बदल जाती है.

ये फिल्म 9 मार्च को रिलीज होगी.अब देखना है हिमेश के हिट गाने के रिक्र‍िएट वजर्न को लोग कितना पसंद करते हैं.

देखें हेट स्टोरी 4 का गाना आशि‍क बनाया आपने:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement