Advertisement

कॉमेडी के नए शहंशाह

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से कपिल शर्मा टीवी पर छाए हुए हैं तो भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक ने भी कॉमेडी सर्कस के महाबली के साथ टीवी पर मचा रखा है ठहाकों का तहलका

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के सेट पर कपिल शर्मा कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के सेट पर कपिल शर्मा
aajtak.in
  • बंबई, नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2013,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

एक पल में वे शो कर रहे होते हैं तो दूसरे पल वे स्टुडियो में दर्शकों के लिए वीकेंड को धमाल भरा बनाने की जुगत में लगे नजर आते हैं. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, टाइगर सलमान खान और खिलाड़ी अक्षय कुमार उनके शो को देखने से नहीं चूकते. फिल्म प्रमोशन के लिए उनके शो हॉट स्पॉट हैं और सितारों को छोटे परदे पर हंसते और ठहाके लगाते देखने का नया अड्डा. इन दिनों कॉमेडी के नए शहंशाहों का टीवी पर धमाल है. हर चैनल उनके जरिए दर्शकों को खींचने की जुगत में लगा है. कपिल शर्मा, भारती सिंह और कृष्ण अभिषेक जैसे कॉमेडी के नए सितारे इस काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं.

अब से पहले वाले कॉमेडियंस से ये बिलकुल जुदा हैं. इनके पास शोहरत, पैसा और हर वह चीज है, जो ग्लैमर की दुनिया को बखूबी बयान करती है. लोकप्रिय स्टैंडअप कॉमेडियन और ऐक्टर वीर दास कहते हैं, ‘‘कॉमेडी का जमाना हमेशा से रहा है और रहेगा. अब बदलाव यह आया है कि इसमें यंग चेहरे भी अच्छी-खासी संख्या में नजर आने लगे हैं.’’

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के कपिल शर्मा इसकी मिसाल हैं. शाहरुख खान चेन्नै एक्सप्रेस के लिए कपिल के शो के तीन एपिसोड्स में नजर आए हैं. आगे आने की इच्छा भी जता चुके हैं. जब शाहरुख से शो के बारे में पूछा गया कि आप किसके फैन हैं तो उनका जवाब था ‘‘कपिल.’’ कपिल का शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल इस साल जून में शुरू हुआ और इस समय यह सबसे ज्यादा रेटिंग वाला नॉन फिक्शन शो है.

कलर्स चैनल पर उनके प्राइमटाइम पर बैक टू बैक दो शो हैं. झलक दिखला जा में वे मनीष पॉल के साथ को-एंकरिंग के जरिए भी दर्शकों के बीच छाए हुए हैं. इस कामयाबी पर 32 वर्षीय कपिल कहते हैं, ‘‘सब ऑडियंस की वजह से है. मैं ऐसी बात कहने की कोशिश करता हूं जो सब्जी बेचने वाले तक की समझ में आ जाए. मुझे लगता है कि यही बात मुझे दर्शकों से कनेक्ट करने में मदद भी करती है.’’

यह कपिल ही हैं जिन्होंने क्रिकेट से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू को टेलीविजन पर वापसी के लिए मजबूर कर दिया. सिद्धू कहते हैं, ‘‘कपिल की वजह से ही मैं शो में हूं और मैंने टेलीविजन पर वापसी की है.’’ कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के किरदार दादी (अली असगर) और बुआ (उपासना सिंह) हर दिल अजीज हो गए हैं. शो के कॉन्सेप्ट पर कपिल बताते हैं, ‘‘मैं कुछ अलग करना चाहता था. इसलिए मैंने इसे पांच हिस्सों में बांटारू स्टैंडअप कॉमेडी, ड्रामा, फेमिली, सेलिब्रिटीज और दर्शकों के साथ बातचीत. इसलिए पूरे शो में एकरसता नहीं रहती है और पार्टिसिपेशन की वजह से यह मजेदार भी बना रहता है.’’ इस शो के साथ ही उन्होंने प्रोडक्शन (के9 प्रोडक्शन) में भी कदम रखा है.  हालांकि वे प्रोडक्शन के इस नए रोल को कुछ यूं बयान करते हैं, ‘‘मैं प्रोड्यूसर तो नाम का ही हूं, सारा काम तो चैनल वाले ही करते हैं.’’

पंजाब के अमृतसर के रहने वाले कपिल का कॉमेडी से वास्ता नहीं रहा है. उनके पिता पुलिस अधिकारी थे और भाई भी पुलिस में हैं. कपिल ने अमृतसर के हिंदू कॉलेज और जालंधर के एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स में खूब थिएटर किया. उन्होंने कॉमर्शियल आर्ट्स में डिप्लोमा कर रखा है. फिर जालंधर के हंसराज महिला महाविद्यालय और बीडी आर्य में ड्रामा टीचर के तौर पर काम करने लगे. स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर शुरुआत उन्होंने 2005 में पंजाबी कॉमेडी शो हंसते हंसाते रहो जीतकर की. कपिल कहते हैं, ‘‘जहां से मैं आया हूं, वहां लोग अपने जीवन में मस्त रहते हैं और अजीबोगरीब सवाल पूछने में यकीन रखते हैं.’’

कपिल पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने 2007 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में जीत दर्ज की. कपिल ने 2011 में स्टार या रॉकस्टार में अपनी गायकी का जलवा भी दिखा दिया. वे दूसरे नंबर पर रहे. 2010 से 2012 तक वे सोनी के कॉमेडी सर्कस में नजर आए और खूब वाहवाही लूटी. इस शो में फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी जज थे और उन्होंने कपिल को फिल्म देने का वादा भी किया था. लेकिन वे अपने वादे को नहीं पूरा कर सके तो कपिल ने अपने चुटकुलों से बखूबी उन पर चुटकी भी ली. इस पर कपिल कहते हैं, ‘‘मुझे फिल्मों में आने की कोई जल्दबाजी नहीं है. मैं सिर्फ फिल्म करने के लिए फिल्म नहीं करना चाहता. ऐसा नहीं है कि मुझे रोल ऑफर नहीं होते लेकिन मैं कुछ सॉलिड करना चाहता हूं.’’

वे अपने शो में आने वाले हर सेलिब्रिटी का भरपूर ख्याल रखते हैं और बेवजह उन्हें खींचने में यकीन नहीं रखते. तभी तो किसी दर्शक के सोनाक्षी सिन्हा के वेट के बारे में बोलने पर उन्होंने साइज जीरो को लेकर चुटकुलों का ढेर लगा दिया और जीरो फिगर वाली लड़कियों की खूब खबर ली. यही बात तो सेलिब्रिटीज और उनमें खास रिलेशन बनाती है.
कलर्स की वीकेंड प्रोग्रामिंग हेड मनीषा शर्मा कहती हैं, ‘‘कपिल की कॉमेडी पर जबरदस्त पकड़ है. उनकी हंसी इन्फेक्शन की तरह है. कपिल और उनकी टीम की जर्नी अभी तक जबरदस्त रही है.’’ सेट पर मौजूद सब लोग कपिल की मेहनत और हुनर के कायल हैं. तभी तो सिद्धू का मानना है कि कपिल यहां टिकने आए  हैं, और वे अपने अंदाज में कहते हैं ‘‘यह बंदा कॉमेडी का सचिन तेंडुलकर है.’’

अकसर स्टैंडअप कॉमेडी को पुरुषों के वर्चस्व वाली फील्ड माना जाता रहा है लेकिन एक लड़की ऐसी भी है, जो अपने वन लाइनर्स और चुटीले संवादों से पेट में बल डाल देती है. अमृतसर की भारती सिंह कभी लल्ली बनकर गुदगुदाती हैं तो कभी झलक दिखला जा-5 के मंच पर स्ट्रेचिंग करके हैरत में डालती आई हैं. इन दिनों सोनी के कॉमेडी सर्कस के महाबली शो में वे टीचर बनकर अपने बचपन के शौक को पूरा कर रही हैं. बेशक टेलीविजन पर उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है लेकिन इस पंजाबी कुड़ी का संघर्ष आसान नहीं रहा है. आज ऑडी क्यू5 और बीएमडब्ल्यू जैसी गाडिय़ां रखने वाली 27 वर्षीया भारती बताती हैं, ‘‘जब मैं दो साल की थी तभी पापा चल बसे थे. उसके बाद सारी जिम्मेदारी मां ने उठाई. एक ऐसा समय भी था जब हमें दीवाली पर मां जहां काम करती थी, वहां से मिली मिठाई से मुंह मीठा करना पड़ता था.’’ उन्होंने हमेशा मेहनत की और वे राष्ट्रीय स्तर की पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप भी जीत चुकी हैं.

निशानेबाजी की शौकीन भारती का थिएटर से जुडऩे का किस्सा भी कम दिलचस्प नहीं. वे कॉलेज की ओर से स्टेज शो कर रही थीं तो उन्हें एक शख्स ने ऐक्टिंग करने का ऑफर दिया. उन्हें पैसों की जरूरत थी तो इसे मंजूर भी कर लिया. उन्हें स्टेज पर काम करने से 500 रु. मिलते थे जिसमें से वे 300 रु. अपनी मम्मी को दे दिया करती थीं और बाकी खुद रख लेती थीं.

आज अपनी कामयाबी को भी वे अपने चुटीले अंदाज में ही बयान करती हैं, ‘‘मेरा जीवन बिलकुल फिल्मों की तरह बदला है. जैसे उसमें दिखाते हैं कि घूमते चक्के के साथ दिन बदलते हैं, वैसे ही मेरे साथ भी हुआ.’’ भारती की तारीफ अमिताभ बच्चन तक कर चुके हैं. भारती बताती हैं, ‘‘एक बार मैं अवार्ड फंक्शन में स्टेज पर परफॉर्म कर रही थी. बच्चन साहब को लेकर चुटकी ले रही थी. तभी मैंने उन्हें नीचे हंसते हुए देखा तो सन्न रह गई. लेकिन शो के बाद बच्चन साहब मुझसे मिले और कहा कि बहुत कम लड़कियां इतनी स्पॉन्टेनियस बोलती हैं. यह बात मेरे लिए आज भी खास है.’’

फिल्मों में किस्मत आजमाने पर वे मिसाल देते हुए कहती हैं, ‘‘चार चूल्हों पर एक साथ खाना बनाओगे तो मुझे लगता है कि कुछ न कुछ गड़बड़ तो हो ही जाएगी. इसलिए मैं अभी जो कर रही हूं उस पर ही ध्यान देना चाहती हूं.’’ वैसे भी उनका इरादा कॉमेडियन बने रहने का है क्योंकि उनकी नजर में कॉमेडियन कभी फ्लॉप नहीं होता.

अपने डांसिंग टैलेंट के बारे में भारती कुछ मुस्कराते हुए कहती हैं, ‘‘पंजाबियों की तो रग-रग में डांस होता है. बचपन में अकसर शादियों में हम लोग खूब नाचते और पैसे भी लूटते थे.’’ बेशक यह उन्होंने मजाक में कहा लेकिन उनमें कूट-कूटकर भरी जिंदादिली इसी पंजाबियत की ही देन है. हालांकि इस लोकप्रियता की वजह से वह अपनी पुरानी लाइफ को भी मिस करती हैं. वे कहती हैं, ‘‘कॉलेज के सामने मिलने वाले आलू कुलचे और गोल गप्पे खाना अब मुश्किल है. खाने जाओ तो लोगों की भीड़ टूट पड़ती है.’’ फेम की कुछ कीमत तो चुकानी ही पड़ती है.

टेलीविजन पर कॉमेडी की दुनिया में तहलका मचाने वाला तीसरा नाम कृष्णा अभिषेक का है. कृष्णा फिल्म स्टार गोविंदा के भांजे हैं. उन्होंने 2002 में यह कैसी मोहब्बत है के साथ करियर शुरू किया था. लेकिन फिल्मों में उनका करियर परवान नहीं चढ़ सका और उन्होंने राह कर ली टेलीविजन की. उन्होंने टीवी सीरियल्स भी किए लेकिन आखिरकार वे 2008 में कॉमेडी सर्कस में आ गए. इसके बाद से उन्होंने सुदेश लहिड़ी और कपिल शर्मा के साथ मिलकर कॉमेडी के खूब तड़के लगाए और हंसी के ठहाके लगवाने वाले टॉप लोगों में शामिल हो गए. उनकी टाइमिंग की वजह से उन्हें बोल बच्चन में रोल मिला और उनकी ऐक्टिंग को खूब सराहा भी गया. इन दिनों वे कॉमेडी सर्कस के महाबलि कर रहे हैं.

आज के दौर का कॉमेडियन जिसे कभी मसखरा कहा जाता होगा, बिलकुल बदल चुका है. आज वह स्टैंडअप कॉमेडियन है. वह अच्छा-खासा कमा रहा है और महंगी गाडिय़ों में चल रहा है. यही वजह है कि अब युवा इस फील्ड में जाने से कतरा नहीं रहे हैं. कॉमेडी सर्कस के महाबलि में जॉनी लीवर की बेटी जेमी जे बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन अपने करियर का आगाज कर चुकी हैं. वाह-वाही भी लूट रही हैं. अब कॉमेडी भी कम ग्लैमरस नहीं रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement