Advertisement

जानें कैसा है ये अनोखा गार्डन, जहां रहती हैं बिल्ल‍ियां...

आपने अलग-अलग फूलों से सजे गार्डन तो देखे होंगे. पर क्या आपने कभी बिल्ल‍ियों का गार्डन देखा है. अगर नहीं तो यहां देखें. इस गार्डन को देखकर आप हैरान हो जाएंगे...

बिल्ल‍ियों का गार्डन बिल्ल‍ियों का गार्डन
मेधा चावला/गोपी घांघर
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

आमतौर पर जब गार्डन की बात आती है, तो दिमाग में खूब सारे फूल और पौधों से भरा एक विशाल मैदान की तस्वीर आ जाती है. पर गुजरात के गांधीधाम में रहने वाले एक जोड़े ने कुछ ऐसा गार्डन तैयार किया है, जिसे देखकर आप हैरत में आ जाएंगे.
गुजरात के रहने वाले उपेंद्रभाई और उनकी पत्नी ने बिल्ल‍ियों की अलग-अलग प्रजातियों से एक गार्डन तैयार किया है, जिसमें 128 अलग-अलग प्रकार की बिल्लियां हैं.

Advertisement

320 करोड़ रु. के मालिक की हैं 10 गर्लफ्रेंड, पत्नी को घुमाता है कुत्ते की तरह, PHOTOS में देखें लाइफ

गुजरात के गांधीधाम में रहने वाले एक पति-पत्नी ने कुछ ऐसा किया है, जिसके बारे में दूसरे सोच भी नहीं सकते. आपको बता दें कि इस गार्डन को तैयार करने में 40 लाख रुपये की लागत आई है. यह अपने आप में अनोखा है.

गुजरात में बारातियों को चाय पिलाकर की गई लड़की की विदाई

आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि इस कपल ने बिल्ल‍ियों को रखने के लिए उपेंद्रभाई और उनकी पत्नी ने कोई अलग इंतजाम नहीं किया है. बल्क‍ि 128 बिल्लियां उनके साथ ही रहती हैं.
दरअसल, उपेंद्रभाई एक शिपिंग व्यापारी हैं. कुछ साल पहले उनकी बेटी की सांप के काटने से मौत हो गई थी. बेटी के देहांत के बाद उसके जन्मदिन पर उपेंद्रभाई केक लेकर आए और उस केक को एक बिल्ली आकर खा गई. तभी से इस परिवार ने बिल्ल‍ियों को पालना शुरू कर दिया.

Advertisement

कभी देखी है ऐसी अनोखी शादी...

उपेंद्रभाई ने अपने घर में बिल्ल‍ियों के लिए अलग से कमरा बनाया है, जहां उनके लिए एसी का भी प्रबंध किया गया है. यहां हर बिल्ली के बैठने के लिए अलग व्यवस्था की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement