Advertisement

जब मंत्री विजय गोयल से बोले मेहमान, बुलाओ कभी हवेली पर

हेरिटेज फाउंडेशन के अध्यक्ष केंद्रीय राज्य मंत्री विजय गोयल हैं. उन्होंने ही चांदनी चौक की एक पुरानी हवेली को उसके मूल स्वरूप में लौटाया है. ये हवेली जामा मस्जिद के पास धर्मपुरा में है, जिसे विजय गोयल ने 2010 में खरीदा था.

हवेली को मिला एशिया पेसिफिक हेरिटेज अवॉर्ड हवेली को मिला एशिया पेसिफिक हेरिटेज अवॉर्ड
कपिल शर्मा/सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:45 AM IST

पुरानी दिल्ली की हवेली धर्मपुरा को एशिया पेसिफिक हेरिटेज अवॉर्ड मिला है. इसी का जश्न मनाने के लिए हेरिटेज फाउंडेशन ने गुरुवार को दावत ए खास का आयोजन किया. जिसमें लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के साथ ही संस्कृति मंत्री महेश शर्मा और पर्यटन मंत्री के जे अल्फोंस भी शामिल हुए.

हेरिटेज फाउंडेशन के अध्यक्ष केंद्रीय राज्य मंत्री विजय गोयल हैं. उन्होंने ही चांदनी चौक की एक पुरानी हवेली को उसके मूल स्वरूप में लौटाया है. ये हवेली जामा मस्जिद के पास धर्मपुरा में है, जिसे विजय गोयल ने 2010 में खरीदा था. गोयल के मुताबिक तब ये हवेली खंडहर जैसी नजर आती थी लेकिन करीब छह साल में पुरातत्व के जानकारों और हेरिटेज रिनोवेशन एक्सपर्ट्स की मदद से इसे फिर से मूल स्वरूप में लौटाया गया है.

Advertisement

हेरिटेज अवॉर्ड के लिए दावत ए खास का आयोजन अशोका रोड पर हुआ. क्योंकि हवेली धर्मपुरा में वीआईपी मूवमेंट के चलते परेशानियां हो सकती थीं. इसीलिए दावत में आए मेहमानों ने चुटकी भी ली. उन्होंने मंत्री गोयल से कहा कि बुलाओ कभी हवेली पर.

गोयल के मुताबिक हवेली को फिर से संवारने में उसके ऐतिहासिक पहलुओं का ध्यान रखा गया और हर चीज़ हवेली के मूल स्वरूप को ध्यान में ऱखकर लगाई गई है. इसके लिए राजस्थान और यूपी के कई शहरों से पत्थर और निर्माण से जुड़ी दूसरी चीजें मंगाई गईं. गोयल ने कहा कि हेरिटेज संरक्षण के लिए इस हवेली को एशिया पेसिफिक हेरिटेज अवॉर्ड मिला है, जो पुरानी इमारतों को सत्यापित तरीके से संवारने के लिए मिलता है.

गोयल ने कहा कि चांदनी चौक में हज़ारों हवेलियां हुआ करती थीं, जिनमें से अब बहुत कम बची हैं. ऐसे में चांदनी चौक और दिल्ली की पुरानी ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर जल्दी ही इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो चांदनी चौक का ऐतिहासिक स्वरूप खत्म हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement