Advertisement

'गेम ऑफ थ्रोन्स' के छठे सीजन से पहले जारी हुआ टाइटल सीक्वेंस का 360 डिग्री वीडियो

मशहूर टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के टाइटल सीक्वेंस को 360 डिग्री वीडियो में रिलीज किया गया है. अगर आप इस सीरीज के फैन हैं तो यह आपका दिन बना देगा.

गेम ऑफ थ्रोन्स टाइट सिक्वेंस गेम ऑफ थ्रोन्स टाइट सिक्वेंस
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

दुनिया की सबसे मशहूर टेलीवीजन सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के छठे सीजन शुरू होने में अब बस 10 दिन बचे हैं. इस बार का सबसे बड़ा सस्पेंस इसके महत्वपूर्ण कैरेक्टर जॉन स्नो को लेकर है. पिछले सीजन में जॉन स्नो की मौत हो गई थी लेकिन उनके फैंस को अभी भी उम्मीद है कि वो इस बार फिर से जिंदा होंगे.

Advertisement

छठे सीजन से पहले 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के शुरुआती सीक्वेंस का एक 360 डिग्री वीडियो रिलीज किया गया है. जिन्होंने यह सीरीज देखी है, वो इसके शुरुआती टाइटल म्यूजिक सीक्वेंस को पसंद ना करते हों ऐसा नहीं हो सकता.

41 लाख बार देखा जा चुका है 360 डिग्री टाइटल ट्रैक

इस रोमाचंक 360 वीडियो को 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया है. 14 घंटे में इसे 41 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को आप माउस के जरिए किसी भी डायरेक्शन में घुमा कर 3डी की तरह देख सकते हैं.

जॉन स्नो को लेकर सस्पेंस
हाल ही में इस सीरीज का दूसरा ट्रेलर जारी किया गया है. फैंस ने पहले ट्रेलर की तरह इसमें भी जॉन स्नो को ढूंढ लिया, हालांकि यह साफ नहीं है. 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के प्रीमियर पर भी सबसे ज्यादा सवाल जॉन स्नो से जुड़े थे. दिलचस्प यह है कि इस सीरीज के सभी कैरेक्टर ने कहा है कि इस सीजन में जॉन स्नो नहीं होंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि इस सीरीज के शुरुआत में एक टाइटल सिक्वेंस चलाया जाता है. इसमें एक मैप के जरिए 7 किंगडम को दिखाया गया है. दुनिया भर में इसका टाइटल म्यूजिक भी काफी पॉपुलर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement