Advertisement

तोड़फोड़ मामला में एचसीयू छात्र और फैकल्टी सदस्य जेल से रिहा

हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचसीयू) के उन 25 छात्रों और दो फैकल्टी सदस्यों को मंगलवार रात चेरलापल्ली केंद्रीय जेल से रिहा कर दिया गया, जिन्हें परिसर में 22 मार्च की हिंसा के सिलसिले में जमानत दी गई थी.

कुलपति के दफ्तर और सरकारी आवास पर की गई थी तोड़फोड़ कुलपति के दफ्तर और सरकारी आवास पर की गई थी तोड़फोड़
मोनिका शर्मा
  • हैदराबाद,
  • 30 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:42 AM IST

हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचसीयू) के उन 25 छात्रों और दो फैकल्टी सदस्यों को मंगलवार रात चेरलापल्ली केंद्रीय जेल से रिहा कर दिया गया, जिन्हें परिसर में 22 मार्च की हिंसा के सिलसिले में जमानत दी गई थी.

इस हिंसा के दौरान विश्वविद्यालय कुलपति के सरकारी आवास में भी तोड़फोड़ की गई थी.

मुचलके पर मिली जमानत
चेरलापल्ली जेल अधीक्षक वेंकटेश्वर रेड्डी ने कहा, 'जमानत आदेश कॉपियां कॉजेल प्रशासन को मुहैया करा दी गईं. उन सभी को रिहा कर दिया गया है.' मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने कल पांच-पांच हजार रूपए के मुचलके पर छात्रों और फैकल्टी सदस्यों को जमानत दे दी थी. अदालत ने साथ ही उन्हें यह निर्देश भी दिया था कि वे हफ्ते में एक बार (प्रत्येक शनिवार) एसएचओ गाचीबाउली के सामने पेश हों.

Advertisement

एचसीयू परिसर में हालात सामान्य
अभियोजन पक्ष ने 27 आरोपियों की जमानत याचिकाओं का विरोध नहीं किया था और अदालत को सूचित किया था कि एचसीयू परिसर में (कानून एवं व्यवस्था की) स्थिति नियंत्रण में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement