Advertisement

वकील का दावा-'न तो शिकागो की जेल और न ही अस्पताल में है हेडली'

26/11 मुंबई हमलों में दोषी करार पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड हेडली के वकील ने दावा किया है कि हेडली को अमेरिका की शिकागो जेल में साथी कैदियों द्वारा पीटे जाने के कारण अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझने जैसी कोई खबर नहीं है. हेडली के वकील का कहना है कि हेडली न तो शिकागो की जेल में है और न ही अस्पताल में है.

डेविड हेडली (फाइल फोटो) डेविड हेडली (फाइल फोटो)
विवेक पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

26/11 मुंबई हमलों में दोषी करार पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड हेडली के वकील ने दावा किया है कि हेडली को अमेरिका की शिकागो जेल में साथी कैदियों द्वारा पीटे जाने के कारण अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझने जैसी कोई खबर नहीं है. हेडली के वकील का कहना है कि हेडली न तो शिकागो की जेल में है और न ही अस्पताल में है.

Advertisement

मुंबई हमलों के दोषी डेविड कोलमैन हेडली के वकील जॉन थेइस ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत मे कहा है कि वे हेडली का ठिकाना नहीं बता सकते. लेकिन वह न तो शिकागो में है और न ही अस्पताल में है.

जॉन ने बताया, वे हेडली के नियमित संपर्क में हैं और इस तरह की खबरों को खाजिर किया है जिसमें कहा गया था कि हेडली को गंभीर चोटें आई हैं और उसे नॉर्थ इवांस्टन अस्पताल ले जाया गया. खबरों में यह भी कहा गया था कि हेडली को अस्पताल में आईसीयू में रखा गया है.

बता दें कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी हेडली को अमेरिका की एक अदालत ने 2008 के 26/11 मुंबई हमलों के सिलसिले में 35 साल की जेल की सजा सुनाई है. इन हमलों में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे.

Advertisement
26/11 हमलों से पहले हेडली ने मुंबई समेत विभिन्न शहरों की रेकी की थी और लश्कर-ए-तैयबा के कैंप में शामिल हुआ था. वह 2006 से 2009 तक पांच बार भारत आया. हेडली को 2009 में अमेरिका के शिकागो में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन सजा-ए-मौत से बचने के लिए  हेडली सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार हो गया.

हेडली पर शिकागो की जेल में हमले में गंभीर रूप से घायल होने और अस्पताल में भर्ती होने की खबरों पर अमेरिकी अधिकारियों टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. लिहाजा कौन सच कह रहा है यह कहा नहीं जा सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement