पीलिया के रोग को दूर करने में फायदेमंद है पुदीना...

पेट की गर्मी को कम करने के लिए पुदीने का प्रयोग बेहद फायदेमंद है. इसके अलावा यह पेट से संबंधित अन्य समस्याओं से भी जल्द निजात दिलाने में लाभकारी है. इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है.

Advertisement
शरीर में ताजगी बनाएं रखने के लिए खाएं पुदीना शरीर में ताजगी बनाएं रखने के लिए खाएं पुदीना

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

गर्मियों में खानपान का अगर थोड़ा ज्यादा ध्‍यान रखा जाए तो लू और कई अन्य तरह की बीमारियों से खुद को बचाया जा सकता है. यूं तो पुदीने का प्रयोग स्वाद और औषधीय गुणों के लिए कभी भी किया जा सकता है, लेकिन अपनी ठंडक के कारण खास तौर से गर्मियों में इसका सेवन करना फायदेमंद रहता है.

1. सूखा या गीला पुदीना छाछ, दही, कच्चे आम के पने के साथ मिलाकर पीने पर पेट में होने वाली जलन दूर होगी और ठंडक मिलेगी. गर्म हवाओं और लू से भी बचाव होगा.
2. गर्मी में पुदीने की चटनी का रोजाना सेवन सेहत से जुड़े कई फायदे देता है. पुदीना, काली मिर्च, हींग, सेंधा नमक, मुनक्का, जीरा, छुहारा सबको मिलाकर चटनी पीस लें. यह चटनी पेट के कई रोगों से बचाव करती है और खाने में भी स्वादिष्ट होती है. भूख न लगने या खाने से अरुचि होने पर भी यह चटनी भूख को खोलती है.
3. अगर आप लगातार हिचकी आने से परेशान हैं तो पुदीने में चीनी मिलाकर धीरे-धीरे चबाएं. कुछ ही देर में आप हिचकी से निजात पा लेंगे.
4. पुदीने का नियमित रूप से सेवन आपको पीलिया जैसे रोगों से बचाने में सक्षम है. वहीं यूरीन इंफेक्शन में भी पुदीने का प्रयोग बेहद लाभदायक है. पुदीने के पत्त‍ियों को पीसकर पानी और नींबू के रस के साथ पीने से शरीर की आंतरिक सफाई होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement