Advertisement

राजस्थान: पकड़े गए 'कोख के कातिल', दलाल डॉक्टर समेत तीन अरेस्ट

विभाग की पीसीपीएनडीटी टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जिसके बाद टीम ने घड़साना निवासी डॉक्टर हरपाल सिंह से लिंग जांच के लिए संपर्क किया. आरोपी डॉक्टर ने इसके लिए 40 हजार रुपये की मांग की.

गिरफ्त में खड़े आरोपी गिरफ्त में खड़े आरोपी
शरत कुमार
  • श्रीगंगानगर,
  • 14 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग की पीसीपीएनडीटी टीम ने पैसे लेकर भ्रूण की लिंग जांच करवाने वाले दलाल डॉक्टर को रंगे हाथों पकड़ा है. भ्रूण की अवैध लिंग जांच करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत पिछले एक हफ्ते में विभाग की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है. मौके से सोनोग्राफी मशीन को भी जब्त कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, मामला श्रीगंगानगर जिले का है. कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य विभाग को गर्भ में पल रहे भ्रूण की अवैध लिंग जांच करने वाले एक गिरोह की सूचना मिली. विभाग की पीसीपीएनडीटी टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जिसके बाद टीम ने घड़साना निवासी डॉक्टर हरपाल सिंह से लिंग जांच के लिए संपर्क किया. आरोपी डॉक्टर ने इसके लिए 40 हजार रुपये की मांग की.

डॉक्टर ने उन्हें जांच के लिए 16 अगस्त को घड़साना में बुलवाया. लेकिन किसी वजह से अचानक आरोपी ने 13 अगस्त को ही गर्भवती महिला की जांच करने की बात कही. टीम ने रणनीति बदलते हुए उसी दिन अपनी टीम में शामिल एक गर्भवती महिला को डॉक्टर के पास भेज दिया. आरोपी ने महिला के पति को साथ आने से मना किया और महिला को अपने साथ श्रीराम अस्पताल ले गया.

Advertisement

अस्पताल पहुंचकर उसने स्टाफकर्मी की मिलीभगत से महिला की सोनोग्राफी करवा दी. जैसे ही आरोपी सोनोग्राफी रिपोर्ट देने बाहर आया, टीम ने उसे दबोच लिया. टीम ने मौके से दलाल डॉक्टर हरपाल, उसकी पत्नी सिमरन और एक अस्पताल कर्मी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अस्पताल के मालिक ईश्वर चंद मित्तल से पूछताछ की जा रही है. सोनोग्राफी मशीन के ट्रैकर को जब्त कर मशीन को सीज कर दिया गया है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement