Advertisement

गर्मी आते ही हरकत में आया स्वास्थ्य मंत्रालय, डेंगू से निपटने की तैयारी

गर्मियों में डेंगू और चिकनगुनिया के फैलने के डर से स्वास्थ्य मंत्रालय ने समय रहते पहले से ही राज्यों को अलर्ट करना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बैठक बुलाकर डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की और मच्छरों की रोक व नियंत्रण पर जागरुकता फैलाने के लिए राज्यों को कहा है.

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा
अशोक सिंघल/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST

गर्मी आते ही स्वास्थ्य मंत्रालय हरकत में आ गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेंगू और चिकनगुनिया के बारे में तैयारियों की समीक्षा की है. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एक बैठक बुलाकर संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात की. नड्डा ने राज्यों से मच्छरों को नियंत्रित करने पर जागरुकता फैलाने के लिए तेजी से अभियान चलाने को कहा.

राज्यों में जागरुकता कार्यक्रम
गर्मियों में डेंगू और चिकनगुनिया के फैलने के डर से स्वास्थ्य मंत्रालय ने समय रहते पहले से ही राज्यों को अलर्ट करना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बैठक बुलाकर डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की और मच्छरों की रोक व नियंत्रण पर जागरुकता फैलाने के लिए राज्यों को कहा है.

Advertisement

उच्च स्तरीय बैठक में की गई समीक्षा
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बुधवार को देश में डेंगू और चिकनगुनिया के रोक के लिए मंत्रालय और केंद्र सरकार के अस्पतालों की तैयारियों की उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा की. बैठक में नड्डा ने राज्यों से मच्छरों की रोकथाम पर जागरुकता फैलाने के लिए तेजी से अभियान चलाने को कहा है.

राज्यों को पहले ही भेजे जा चुके हैं परामर्शदाता
समीक्षा बैठक में संबंधित विभागों के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे. नड्डा ने बैठक में बताया कि गर्मी की शुरुआत होने से पहले जनवरी में ही डेंगू की रोकथाम के लिए सभी राज्यों में परामर्शदाता भेजे गए. बैठक में यह भी चर्चा की गई कि दिल्ली के अस्पतालों में डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए पूरी तरीके से तैयारी है.

अस्पतालों का हो नियमित निरीक्षण
नड्डा ने यह भी निर्देश दिया है कि दिल्ली के अस्पतालों का नियमित रूप से निरीक्षण होना चाहिए और लगातार तैयारियों की समीक्षा होनी चाहिए ताकि समय रहते डेंगू और चिकनगुनिया से निपटा जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement