Advertisement

IPL फिक्सिंगः सुनवाई 29 जून तक स्थगित

आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग केस पर सुनवाई करते हुए शनिवार को दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले को 29 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) नीना बंसल कृष्णा ने 6 जून तक लिखित आरोप-पत्र दाखिल करने का आदेश दिया है.

Hearing in IPL fixing case adjourned till 29 June Hearing in IPL fixing case adjourned till 29 June
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2015,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग केस पर सुनवाई करते हुए शनिवार को दिल्ली की एक कोर्ट ने इस मामले को 29 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) नीना बंसल कृष्णा ने 6 जून तक लिखित आरोप-पत्र दाखिल करने का आदेश दिया है.

एएसजे कृष्णा ने इस मामले पर सुनवाई को 29 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है. आपको बता दें कि आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में भारत के पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत के अलावा अजित चंदेला , अंकित चौहान सहित कुल 39 लोग आरोपी हैं.

Advertisement

इससे पहले भी सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ‘मैच फिक्सिंग ’ की पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि प्रथम दृष्टया ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है, जिससे यह जाहिर हो कि गिरफ्तार आरोपियों ने ही मैच फिक्स किए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement