Advertisement

अप्रैल में भीषण गर्मी की मार, राजस्थान में 46 डिग्री के पार पहुंचा पारा

उत्तर-पश्चिम भारत के बड़े हिस्से में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. राजस्थान के गंगानगर में दिन का तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. तो वहीं चूरु में पारा 46 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

उत्तर भारत में गर्मी की मार उत्तर भारत में गर्मी की मार
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

उत्तर-पश्चिम भारत के बड़े हिस्से में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. राजस्थान के गंगानगर में दिन का तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. तो वहीं चूरु में पारा 46 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. महाराष्ट्र में भी भीषण गर्मी की मार रही. महाराष्ट्र के चंद्रपुर में दिन के तापमान 45.9 डिग्री तक पहुंच गया.

मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी और रेगिस्तानी इलाकों में हीट वेव चलने का अनुमान जताया है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर के निचले इलाकों और हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर भी भीषण हीट वेव का अनुमान है. राजस्थान के पश्चिमी और पूर्वी दोनों इलाकों में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी ने कहर बरपा रखा है. इसके अलावा तटीय तमिलनाडु, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ, महाराष्ट्र के विदर्भ, तेलंगाना और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में कई जगहों पर गर्मी की मार जारी है.

Advertisement

इसलिए बढ़ी गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में गर्मी के तेजी पकड़ने के पीछे सबसे बड़ी वजह है राजस्थान के ऊपर बना एंटी साइक्लोनिक सरकुलेशन. इस सरकुलेशन की वजह से हवाएं ऊपर से नीचे की तरफ आती हैं. जिससे सतह पर वायुमंडलीय दाब बढ़ जाता है और इस वजह से रेगिस्तान के तमाम इलाकों में पारा सामान्य के मुकाबले 4 से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर चला जाता है. राजस्थान की गर्म हवाएं पंजाब हरियाणा दिल्ली-एनसीआर और मध्य प्रदेश के इलाकों तक पहुंच रही हैं. जिसके चलते इन सभी इलाकों में तापमान सामान्य के मुकाबले 4 से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा है.

जारी रहेगी गर्मी की मार
मौसम के जानकारों का कहना है उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो-तीन दिनों तक गर्मी की भीषण मार पड़ती रहेगी. ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिन का तापमान बढ़ने के साथ ही रात के तापमान में भी इजाफा देखा गया है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना में रात का तापमान सामान्य के मुकाबले 4 से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर है.

Advertisement

22 अप्रैल के बाद राहत
मौसम विभाग का कहना है कि 22 अप्रैल के बाद उत्तर भारत और पूर्वी भारत में हवाओं का रुख बदलेगा. बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की वजह से पूर्वोत्तर भारत के साथ-साथ पूर्वी भारत के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना बढ़ जाएगी. इसी के साथ पूर्वोत्तर भारत से लेकर कश्मीर तक के हिमालय में 22 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक मौसम की गतिविधियां बढ़ जाएंगी. कई जगहों पर बारिश की संभावना भी बनेगी.


मार्च में मई वाली गर्मी! 10 राज्यों में आसमान से बरस रही आग

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement