Advertisement

आखिरी 8 मिनटों में तमतमाए अखिलेश ने मंच पर दिखाए अपने तेवर, हक्के-बक्के मुलायम ने छोड़ा मंच

अपने भाषण में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश की कार्यशैली पर सवाल उठाए, तंज कसा. नेताजी की कही हर बात पर अखिलेश कभी मुस्कुराए, तो गंभीर हुए, लेकिन मुलायम सिंह के एक बयान के बाद तो अखिलेश अपना आपा खो बैठे.

सपा के मंच पर महाभारत सपा के मंच पर महाभारत
कुमार अभिषेक/सुरभि गुप्ता
  • लखनऊ,
  • 24 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

अपने भाषण में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश की कार्यशैली पर सवाल उठाए, तंज कसा. नेताजी की कही हर बात पर अखिलेश कभी मुस्कुराए, तो गंभीर हुए, लेकिन मुलायम सिंह के एक बयान के बाद तो अखिलेश अपना आपा खो बैठे. बोलते-बोलते मुलायम सिंह बोल गए कि एक पत्र मुसलमानों की तरफ से मुझे आया है, जिसमें लिखा है कि आपका बेटा मुसलमानों को पार्टी से दूर करना चाह रहा है और यही बयान पूरे बवाल की वजह बन गया.

Advertisement

जब मुलायम की बात पर भड़के अखिलेश
मुलायम के ऐसा कहते ही नाराज अखिलेश खड़े होकर तेजी से मुलायम सिंह के पास आए और कहा, 'नेताजी वो चिट्ठी मुझे दिखा दीजिए.' इस पर मुलायम सिंह काफी नाराज हुए और अखिलेश से कहा, 'मुझसे ऐसे बात मत कीजिए, जाओ बैठो.' इस पर उत्तेजित होकर अखिलेश खत दिखाने की बात कहते रहे. अखिलेश यहीं नहीं रुके और कहा, 'ये मेरे खिलाफ साजिश हो सकती है, अखबार में मुझे औरंगजेब और आपको शाहजहां लिखा गया.'

अखिलेश ने अमर सिंह पर लगाया साजिश का आरोप
अखिलेश ने गुस्से में चीखते हुए एमएलसी आशु मालिक को बुलाने के लिए कहा, जो मंच पर मौजूद थे, लेकिन डर रहे थे. मुलायम सिंह ने सामने आने का इशारा किया, तो आशु आगे आए. अखिलेश आशु मालिक की तरफ गुस्से से भरकर आगे बढ़े, लेकिन मंच पर स्थिति खराब होते देख सुरक्षा बलों ने अखिलेश को घेर लिया. तभी मंच पर मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं ने आशु मालिक के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. अखिलेश फिर चीखे, 'इसने ही अमर सिंह के साथ मिलकर खबर छपवाई, अमर सिंह साजिश कर रहे हैं.'

Advertisement

जब मंच पर चाचा-भतीजे के बीच हुई छीना-झपटी
इस बीच शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव से माइक छीन लिया और कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं. इस पर अखिलेश यादव ने माइक छिनने की कोशिश की, माइक की छिना-झपटी में शिवपाल यादव और अखिलेश के बीच हाथ की कोहनी से धक्का-मुक्की हुई. मुलायम सिंह ये सब देख रहे थे, मंच पर मौजूद शिवपाल और मुलायम सिंह की सिक्योरिटी ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग-अलग किया. आशु मालिक नेताजी की सुरक्षा के बीच गाड़ी में बैठ कर बड़ी मुश्किल से निकल गए. कार्यकर्ताओं को जहां से मौका मिला रहा था, वे आशु मालिक पर हाथ साफ कर रहे थे.

गुस्से में मंच छोड़कर निकले नेताजी और अखिलेश
माहौल बेहद गर्म हो गया था, अब नेताजी गुस्से से मंच से उठ कर चल दिए. मंच पर भगदड़ जैसी स्थिति थी. एक समय ऐसा आया कि शिवपाल और अखिलेश की सिक्योरिटी भी आपस में आक्रामक होती दिखी. नेताजी मंच से उतर कर गाड़ी में बैठे और अपने घर की ओर चल दिए. नाराज अखिलेश का चेहरा भी गुस्से से तमतमा रहा था. अखिलेश भी अपनी गाड़ी में बैठे और अपने घर की ओर निकल पड़े. वहां से निकलकर अखिलेश मुलायम के पीछे-पीछे उनके घर पंहुचे और बाद में शिवपाल यादव भी मुलायम के घर गए. फिलहाल दोनों के बीच मचा घमासान जारी है और किसी सुलह की उम्मीद भी बेमानी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement