Advertisement

राहुल गांधी ने सुषमा पर फिर बोला हमला, हंगामे के बाद राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार को भी विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. लोकसभा में गतिरोध खत्म करने के लिए स्पीकार सुमित्रा महाजन बैठक कर रही हैं, जिसमें मल्लि‍कार्जुन खड़गे, ज्योतिरादित्य सिंधिया और केसी वेणुगोपाल राव शमिल हैं. लेकिन पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बैठक में जाने से इनकार कर दिया.

Parliament Parliament
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार को भी विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. लोकसभा में गतिरोध खत्म करने के लिए स्पीकार सुमित्रा महाजन बैठक की, जिसमें मल्लि‍कार्जुन खड़गे, ज्योतिरादित्य सिंधिया और केसी वेणुगोपाल राव शमिल हुए लेकिन सोनिया गांधी ने बैठक में जाने से इनकार कर दिया. बैठक के  बाद भी राज्यसभा में हंगामा हुआ और सदन को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

Advertisement

राहुल का सुषमा से सवाल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहल गांधी ने सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर सवाल दागा, 'सुषमा जी कृपया सफाई दीजिए कि आपके और आपके परिवार के बैंक अकाउंट में ललित मोदी का कितना पैसा आया है. सदन चल जाएगा. इस मामले में हम संसद में अलग-थलग नहीं हैं.'

मुलायम ने कांग्रेस को दिया झटका
सूत्रों के मुताबिक, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाई और कहा, ' हमने आपका साथ दिया, लेकिन अब चर्चा जरूरी है. आप ये बताएं कि आरोप हैं क्या. आप रास्ता निकालें. आप समहत नहीं हो हम साथ नहीं देंगे.' बताया जा रहा है कि जेडीयू, टीएमसी, एनसीपी, आरजेडी और आम आम आदमी पार्टी ने मुलायम का समर्थन किया है.

सुषमा ने भगोड़े की मदद की: खड़गे

लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ललितगेट वाले मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को घेरा. खड़गे ने कहा, 'सुषमा स्वराज ने भगोड़े की मदद की. उन्होंने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया. उनका कदम देशहित में नहीं.'

सांसद प्लेकार्ड न दिखाएं: स्पीकर
इससे पहले लोकसभा में कांग्रेस ने स्थ‍गन प्रस्ताव रखा, जिसे स्पीकर सुमित्रा महाजन ने खारिज कर दिया. लोकसभा में पिछले हफ्ते सस्पेंड हुए कांग्रेस के 25 सांसदों ने भी वापसी की, लेकिन पार्टी ने यह साफ कर दिया कि उसके सांसद विरोध जारी रखेंगे और फिर से प्ले कार्ड दिखाएंगे. स्पीकार ने कहा कि सांसद प्लेकार्ड दिखाकर विरोध न जताएं.

Advertisement

PM की भाषा पर उठाए सवाल
राज्यसभा में भी हंगामा हुआ और सांसदों ने विपक्ष के लिए प्रधानमंत्री मोदी की भाषा पर सवाल उठाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement