Advertisement

छात्र संगठनों में झड़प के बाद पुलिस के पहरे में रही दिल्ली विश्वविद्यालय

रामजस कॉलेज के बाहर बुधवार को एबीवीपी और लेफ्ट संगठनों के बीच हुई हिंसक झड़प और फिर पुलिस के लाठीचार्ज के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में गुरुवार को भी तनावपूर्ण माहौल देखा गया. गुरुवार को सभी छात्र संगठन विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं. इसका अंदेशा लगते ही दिल्ली पुलिस की भारी तादाद में विश्वविद्यालय में तैनात की गई थी.

दिल्ली विश्वविद्यालय के बाहर भारी तादाद में पुलिस तैनात दिल्ली विश्वविद्यालय के बाहर भारी तादाद में पुलिस तैनात
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

रामजस कॉलेज के बाहर बुधवार को एबीवीपी और लेफ्ट संगठनों के बीच हुई हिंसक झड़प और फिर पुलिस के लाठीचार्ज के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में गुरुवार को भी तनावपूर्ण माहौल देखा गया. गुरुवार को सभी छात्र संगठन विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं. इसका अंदेशा लगते ही दिल्ली पुलिस की भारी तादाद में विश्वविद्यालय में तैनात की गई थी.

विश्वविद्यालय के आर्ट्स फैकल्टी के बाहर मौरिस नगर थाने से लेकर डीसीपी और जॉइंट सीपी तक सभी तैनात रहे, किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही वाटर कैनन और अतिरिक्त पुलिस बल भी मौजूद था.

Advertisement

छात्रों के जमावड़े पर रोक
इससे पहले बुधवार की सुबह से पुलिस ने विश्वविद्यालय के आर्ट फैकल्टी को अपने घेरे में ले लिया था और किसी भी बाहरी छात्र को अंदर घुसने की इजाजत नहीं दी गई थी. वहीं दूसरी तरफ फैकल्टी के बाहर भी छात्रों के जमावड़े पर रोक लगा दी गई थी. पुलिस वहां किसी भी छात्रों को जुटना नहीं देना चाह रही थी.

दोपहर होते-होते जहां एक तरफ लेफ्ट संगठन दिल्ली विश्वविद्यालय छोड़कर पुलिस हेडक्वार्टर में भारी तादाद में प्रदर्शन करने पहुंच गया, तो वहीं ABVP संगठन के लोग आर्ट्स फैकल्टी के अंदर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन करने लगे ABVP संगठन के लोगों का कहना है कि भारत विरोधी नारेबाजी लगाने वाले लोगों की दिल्ली विश्वविद्यालय में कोई जगह नहीं है.

वहीं इस पूरे घटनाक्रम से दूर रहे एनएसयूआई भी विश्वविद्यालय कैंपस के बाहर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने पहुंची. वहां एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने सभी की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की. NSUI के नेताओं का कहना है कि इस तरह की झड़प से विश्वविद्यालय का माहौल खराब हुआ है.

Advertisement

बाहर एनएसयूआई तो अंदर एबीवीपी का प्रदर्शन
दिल्ली पुलिस ने कुछ इस तरह से व्यवस्था की थी कि कोई भी संगठन एक दूसरे के सामने प्रदर्शन के दौरान ना जाए. यही वजह है कि ABVP को कॉलेज के अंदर प्रदर्शन की अनुमति मिली, तो वहीं एनएसयूआई को कॉलेज गेट के बाहर प्रदर्शन की अनुमति मिली, जबकि लेफ्ट संगठन पहले से ही पुलिस हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन के लिए पहुंच गई थी.

माहौल खराब होने के साथ पढ़ाई भी हुई ठप
बुधवार को हुई हिंसक झड़प के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना है कि इनकी लड़ाई से दिल्ली विश्वविद्यालय कैंपस का माहौल खराब हुआ है. वहीं दूसरी तरफ रामजस में आज दिन भर के लिए पढ़ाई सस्पेंड करा दी गई है. ऐसे में वहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का कहना है कि लड़ाई की वजह से उनका भविष्य खराब हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement