Advertisement

आंध्र में भारी बारिश से 18 लोगों की मौत, फसलों को नुकसान

मंगलवार सुबह से शुरू हुई तेज बारिश ने गर्मी से राहत तो दिलाई है, लेकिन आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में 60 मिमी के लगभग बारिश हुई है. बारिश की वजह से विशाखापत्तनम जैसे शहरों में कई जगह जल जमाव की समस्या पैदा हो गई है और जाम की स्थिति देखने को मिल रही है.

केले की फसल बर्बाद केले की फसल बर्बाद
वरुण शैलेश/आशीष पांडेय
  • ,
  • 02 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

उत्तर और पश्चिम भारत जहां गर्मी की चपेट में है, वहीं आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आंध्र प्रदेश के उत्तर के तटवर्ती और मध्यवर्ती जिलों में भारी बारिश की वजह से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लापता बताए जा रहे हैं. मौसम के इस बिगड़े मिजाज के कारण श्रीकुलुलम, विजयनगरम, और विशाखापत्तनम जिलों में बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान हुआ है. वहीं शहरों में जाम की समस्या खड़ी हो गई है.

Advertisement

मंगलवार सुबह से शुरू हुई तेज बारिश ने गर्मी से राहत तो दिलाई है, लेकिन आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में 60 मिमी के लगभग बारिश हुई है. बारिश की वजह से विशाखापत्तनम जैसे शहरों में कई जगह जल जमाव की समस्या पैदा हो गई है और जाम की स्थिति देखने को मिल रही है.

पश्चिम गोदावरी, पूर्वी गोदावरी, कृष्णा, गुंटूर, प्रकाशम, नेल्लोर, चित्तूर और कदपा जिलों में मंगलवार को रात 11.30 बजे तक गरज के साथ तेज बारिश जारी रही.

फसलों को काफी नुकसान

अचानक हुई तेज बारिश के चलते किसानों को काफी नुकसान हुआ है. आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से मिली प्राथमिक सूचना के मुताबिक तेज हवा के साथ हुई भारी बारिश के चलते गुंटूर जिले के गोल्लापुंडी मार्केट यार्ड में रखे धान के 20 हजार बोरे भींग गए. किसानों को डर है कि लगातार हो रही बारिश की वजह से उनका धान सड़ जाएगा. इसी तरह कृष्णा जिले में आम की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है.

Advertisement

बता दें कि गर्मी के दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों जो आम मिलता है, उसका बड़ा हिस्स आंध्र प्रदेश से आता है. ऐसे में अचानक हुई बारिश से आम की फसल को काफी नुकसान हुआ है. किसानों को उम्मीद थी कि इस साल उन्हें आम से काफी कमाई होगी, लेकिन बारिश ने उनकी इस उम्मीद पर पानी फेर दिया है. बताया जा रहा है कि गुंटूर जिले में भारी बारिश की वजह से केले की 200 एकड़ लगी फसल बर्बाद हो गई है. बारिश और तेज हवा की वजह से बंगाल की खाड़ी में 5 मछुआरे लापता बताए जा रहे हैं.

अभी राहत नहीं

आंध्र प्रदेश के किसानों को अभी बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल में भी गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement