Advertisement

4 इंच बारिश के साथ ही देश के हेरिटेज सिटी की तस्वीर बिगड़ी

म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के मेयर गौतम शाह के मुताबिक बारिश के लिये बनाये गये इनके खास कन्ट्रोल रूम के जरिए 220 सीसीटीवी कैमरा की मदद से हर इलाके और चौराहे पर नजर रखी जा रही है.

भारी बारिश के बाद जलभराव भारी बारिश के बाद जलभराव
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 19 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

अहमदाबाद में देर रात से शुरु हुई बारीश ने देश के पहले हेरिटेज सिटी की तस्वीर बिगाड़ दी है. दरअसल अहमदाबाद में हुई बारिश के चलते ज्यादातर सड़कें पानी में डूबी हुई नजर आईं. यहां तक कि अमराईवाडी, हाटकेश्वर जैसे इलाकों में तो लोगों के घरों तक में पानी आ गया. शहर के रिहायशी इलाके सीजी रोड, जोधपुर, सेटेलाईट, थलतेज में भी पानी ही पानी हो गया.

Advertisement

सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को तेज बारिश के चलते कई जगह पानी से होकर गुजरना पड़ा. वहीं शहर के मिठाखली अंडरपास को कुछ वक्त के लिए पानी भर जाने की वजह से बंद करना पड़ा. हालांकि करीबन 4 घंटे की तेज बारीश के बाद बारिश बंद हो गई और धूप भी खिल गई. हालांकि अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के मेयर गौतम शाह के मुताबिक बारिश के लिये बनाये गये इनके खास कन्ट्रोल रूम के जरिए 220 सीसीटीवी कैमरा की मदद से हर इलाके और चौराहे पर नजर रखी जा रही है. साथ ही अंडर पास में जमा होने वाले पानी को हटाने के लिए भी जेट पंप लगाए गए हैं.

वहीं अहमदाबाद के साथ-साथ भारी बारिश ने नवसारी, वलसाड में भी कहर बरपाया. यहां ज्यादातर इलाके में पानी आ गया. जिसके चलते सुबह प्रशासन ने स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी. इसके साथ ही पानी को निकालने के लिये प्रशासन ने क्विक एक्शन टीम बनाते हुए प्रयास शुरू कर दिया था. तेज बारिश की वजह से एहतियातन एनडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement