Advertisement

पुणे और आसपास के इलाकों में हुई तेज बारिश, मौसम विभाग ने बताई ये वजह

पुणे और आसपास के इलाके में पिछले एक घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी तक मॉनसून खत्म नहीं हुआ है, हालांकि ये आज की बारिश मॉनसून की वजह से नहीं हो रही है.

पुणे और आसपास इलाकों में बारिश (फाइल फोटो- Aajtak) पुणे और आसपास इलाकों में बारिश (फाइल फोटो- Aajtak)
पंकज खेळकर
  • मुंबई,
  • 04 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

  • पुणे और आसपास के शहरों में बारिश
  • 25 सितंबर की रात भी हुई थी तेज बारिश

पुणे और आसपास के इलाकों में पिछले एक घंटे मूसलाधार बारिश हुई. एक घंटे में 50 mm यानी 5 सेंटीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, अभी तक मॉनसून खत्म नहीं हुआ है. हालांकि विभाग के अनुसार ये आज की बारिश मॉनसून की वजह से नहीं हुई.

Advertisement

थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी

मौसम विभाग के प्रमुख अनुपम कश्यप के मुताबिक, बिजली की कड़कड़ाहट के बाद बादलों की गरज के साथ बारिश होती रहती है और ऐसी बारिश ज्यादातर दोपहर के बाद होती है. दिनभर के तापमान के कारण मौसम में नमी बहुत बढ़ जाती है और शाम होते-होते आसमान में ऊंचे-ऊंचे बादल बनने लगते हैं. जिसमें सूक्ष्म पानी के कणों का प्रमाण ज्यादा होता है. इस प्रक्रिया को 'थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी' कहते हैं. 25 सितंबर की रात भी ऐसे ही बादलों के कारण भयंकर बारिश हुई थी जिससे पुणे के दक्षिण इलाको में बाढ़ आ गई थी.

आज की बारिश में पुणे शहर के म्हात्रे पुल के पास वाले शॉपिंग मॉल के सामने वाली सड़क पर 3 फीट पानी जमा होने से कई कार पानी में अटक गई. लोग मैनहोल से पानी निकालने का प्रयास करते हुए दिखें. वहीं, पुणे के बानेर रोड पर नेशनल सोसाइटी के सामने गाड़ियों की लंबी कतारें दिखाई दीं.

Advertisement

25 सितंबर की रात हुई थी भयंकर बारिश

25 सितंबर को पुणे में हुई जोरदार बारिश की वजह से सड़कों से लेकर घरों तक बारिश के पानी का कब्जा हो गया था. वहीं, सहकार नगर इलाके में दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा बाढ़ से करीब 150 घरों को नुकसान हुआ था. पुणे में बाढ़ से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली-NCR में तेज बारिश, रामलीला और दुर्गा पंडालों में अफरातफरी, उड़ानों पर भी असर

बीते दिन दिल्ली में बारिश व ओला

मालूम हो कि देश के कई हिस्सों में बारिश की वजह से बाढ़ की समस्या चरम पर है. वहीं, बीते दिन 3 अक्टूबर को देश की राजधानी के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. इस दौरान कई इलाकों में ओले भी पड़े. बारिश व ओले के मिले-जुले असर से तापमान में गिरावट आई. भारी बारिश के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से चार विमानों का रुट डायवर्ट किया गया और विमानों का संचालन स्थगित करना पड़ा था. बारिश की वजह से कई लोगों को जाम से भी जूझना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement