Advertisement

उत्तराखंड में भारी बारिश, बर्फबारी की आशंका

उत्तराखंड में अगले दो दिनों के दौरान भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. यह जानकारी यहां बुधवार को मौसम विभाग ने दी. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मौसम विज्ञानियों ने राज्य के कई हिस्सों में बर्फबारी और मौसम खराब होने की आशंका जताई है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में बारिश के आसार हैं.

Uttarakhand Uttarakhand
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

उत्तराखंड में अगले दो दिनों के दौरान भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. यह जानकारी यहां बुधवार को मौसम विभाग ने दी. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मौसम विज्ञानियों ने राज्य के कई हिस्सों में बर्फबारी और मौसम खराब होने की आशंका जताई है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में बारिश के आसार हैं.

पूरे राज्य में खराब मौसम संबंधी चेतावनी जारी कर दी गई है. इस वजह से चार धाम यात्रा मार्ग के रखरखाव और मरम्मत का काम तय समय से पीछे रह गया है. चार धाम यात्रा अप्रैल में शुरू होती है.

Advertisement

इस वार्षिक तीर्थयात्रा में बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री जैसे पावन तीर्थस्थलों की यात्रा शामिल है. वर्ष 2013 में राज्य में आई विनाशकारी बाढ़ के चलते चार धाम यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई थी. उस बाढ़ में राज्य में हजारों लोग मारे गए थे और लाखों लोग बेघर हो गए थे.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement