Advertisement

उत्तराखंड और हिमाचल में अगले 72 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी

ऐसा अनुमान है कि यहां पर 27 और 28 तारीख को काफी अच्छी बारिश होगी. इसी के साथ हिमालय की तलहटी के तमाम इलाकों में सक्रिय मानसून की वजह से जोरदार बारिश का सिलसिला बना रहेगा.

उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट
सुरभि गुप्ता/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले 72 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसा अनुमान है कि 26 तारीख से उत्तराखंड के तमाम इलाकों में बारिश तेजी से बढ़ जाएगी और भारी बारिश का सिलसिला 28 जुलाई तक जारी रहेगा.

स्थानीय प्रशासन को किया गया अलर्ट
उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमायूं दोनों ही इलाकों में इन तीन दिनों तक झमाझम बारिश का दौर देखा जाएगा. लिहाजा स्थानीय प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है और लोगों को सलाह दी गई है कि जब तक जरूरी न हो उत्तराखंड में अपने घरों में ही रहें. उत्तराखंड में इस दौरान 7 से 11 सेंटीमीटर प्रति दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है.

Advertisement

उत्तर की ओर खिसक रहा मानसून का अक्ष
हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने इस वजह से हिमाचल में भी प्रशासन को सतर्क कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून का अक्ष दक्षिण से उत्तर की तरफ खिसक रहा है. इसलिए उत्तर भारत के तमाम इलाकों में बादलों का जमावड़ा बढ़ जाएगा और इस वजह से मूसलाधार बारिश की संभावना बढ़ गई है.

दिल्ली NCR में अगले तीन दिनों तक बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की बारिश अगले पूरे हफ्ते जारी रहेगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के तमाम इलाकों में सावनी घटाओं के बीच रिमझिम फुहारों का दौर कभी भारी तो कभी मध्यम बारिश देगा. मौसम के जानकारों का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में अगले तीन दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.

Advertisement

अगले सात दिन मानसून की झमाझम बारिश
ऐसा अनुमान है कि यहां पर 27 और 28 तारीख को काफी अच्छी बारिश होगी. इसी के साथ हिमालय की तलहटी के तमाम इलाकों में सक्रिय मानसून की वजह से जोरदार बारिश का सिलसिला बना रहेगा. लिहाजा अगले सात दिन मानसून की झमाझम बारिश का सिलसिला उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में बना रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement