Advertisement

दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में झमाझम बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को दिन ढलते-ढलते मौसम का मिजाज भी बदल गया. भरी दोपहरी में जहां एक ओर आसमान में घना अंधेरा छा गया, वहीं कई इलाकों में झमाझम बारिश ने उमस के असर को कम करने का काम किया.

दिल्ली में बारिश के दौरान और बाद में सड़कों पर जाम का नजारा रहा दिल्ली में बारिश के दौरान और बाद में सड़कों पर जाम का नजारा रहा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को दिन ढलते-ढलते मौसम का मिजाज भी बदल गया. भरी दोपहरी में जहां एक ओर आसमान में घना अंधेरा छा गया, वहीं कई इलाकों में झमाझम बारिश ने उमस के असर को कम करने का काम किया.

सुबह सवेरे से ही मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में लोगों को उमस का सामना करना पड़ा. हालांकि मौसम अधिकारियों ने पहले ही दोपहर के बाद से राहत मिलने का अनुमान व्यक्त किया था. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता का स्तर 88 फीसदी था.'

Advertisement

उम्मीद से बढ़कर हुई बारिश
मौसम वैज्ञानिकों ने दिन के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की थी, जबकि झमाझम बारिश ने राजधानी का तापमान और माहौल दोनों बदल दिया. सोमवार को अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दूसरी ओर, बारिश के दौरान और बाद में राजधानी के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement