बढ़ती ठंड के बीच जम्मू-कश्मीर में गुरुवार रात से ही तेज बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण नेशनल हाइवे की आवाजाही को रोक दिया गया है, वहीं श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी फ्लाइटों की आवाजाही को रोक दिया गया है.
घाटी में हुई बर्फबारी ने यहां आए पर्यटकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी
है. वहीं पर्यटन से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि बर्फबारी से पर्यटन को
फायदा मिलेगा.
बर्फबारी होने से घाटी में आने वाले पर्यटक को काफी खुशी हुई.
तेज बर्फबारी होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.