गोवा में फिर शुरू हुआ हेली टूरिज्म

गोवा घूमने जा रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी है. उनकी यात्रा को और ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए गोवा में फिर से हेली टूरिज्म शुरू कर दिया गया है.

Advertisement
गोवा के टूरिस्ट के लिए अच्छी खबर गोवा के टूरिस्ट के लिए अच्छी खबर

स्वाति गुप्ता / IANS

  • पणजी,
  • 16 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

ट्रायल पीरियड के दौरान भारी विरोध के बाद एक बार फिर गोवा में हेली टूरिज्म शुरू हो गया है. यह सर्विस गोवा टूरिज्म डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन से जुड़ी हुई, केंद सरकार की हेलीकॉप्टर सर्विस कंपनी 'पवन हंस' की ओर से चलाई जाती है. यह हवाई सैर 5 स्टार रिजॉर्ट पार्क हयात और साउथ गोवा में एरोसीम बीच के पास स्थित स्पा से आने वाले पर्यटकों के लिए है.

Advertisement

एक अधिकारी ने बयान में बताया कि भारी संख्या में गोवा आने वाले पर्यटकों के लिए हमारे पास हेलीकॉप्टर राइड्स और हॉट एयर बलून्स हैं. साथ ही आने वाले समय में विशव मानचित्र में गोवा को बड़ी पहचान दिलाने के लिए कई सारे कदम उठाए जाएंगे.

हेली टूरिज्म गोवा टूरिज्म के विशेष पहल में से एक है. यह राज्य बीच टूरिज्म और नाइट लाइफ के लिए जाना जाता है. लेकिन प्रशासन की यह चाहत है कि हर साल आने वाले करीब 40 लाख पर्यटकों को पहले से कुछ ज्यादा एक्साइटिंग और नया अनुभव मिले.

इससे पहले इसे जनवरी में शुरू करने की योजना थी. बता दें कि इनॉगरल डे के मौके पर 75 यात्रियों ने इस हवाई सैर का लुत्फ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. ऐसा माना जा रहा है कि गोवा घूमने आए पर्यटकों को यह थ्र‍िलिंग और रोमांचक अनुभव देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement