Advertisement

काजोल की फिल्म हेलिकॉप्टर ईला, अपना ही रोल करते दिखेंगे अमिताभ बच्चन

फिल्म हेलिकॉप्टर ईला में फिल्म में जहा एक तरफ काजोल मुख्य रोल में होंगी वहीं दूसरी तरफ महानायक अमिताभ बच्चन एक कैमियो रोल में होंगे.

अमिताभ और काजोल अमिताभ और काजोल
पुनीत उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बनी फिल्म हेलिकॉप्टर ईला में काजोल और अमिताभ बच्चन की जोड़ी 17 साल बाद साथ काम करती नजर आएगी. फिल्म में जहां एक तरफ काजोल मुख्य रोल में होंगी वहीं दूसरी तरफ महानायक अमिताभ बच्चन एक कैमियो रोल में नजर आएंगे.

हाल ही में अमिताभ ने फिल्म की शूटिंग की है. अजय देवगन ने इंस्टाग्राम के जरिए शूटिंग के वक्त की अमिताभ और काजोल की फोटो शेयर की है और अमिताभ का शुक्रिया अदा किया है. फिल्म में बच्चन अपना ही रोल निभाते नजर आएंगे.

Advertisement

काजोल ने इस बारे में बात करते हुए कहा- ''ये रोल स्क्रिप्ट में ही लिखा हुआ था. ये पहले से ही स्क्रिप्ट का हिस्सा था और फिल्म में इसे अलग से नहीं डाला गया है. हम शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने मना नहीं किया और बहुत शालीनता से पहली दफा ही फिल्म में काम करने की हामी भर दी.''

अजय ने लिखा- ''बिना ना-नुकुर के फिल्म के लिए हां कहने का शुक्रिया. मैं और हेलिकॉप्टर ईला की टीम आपकी शुक्रगुजार है.'' बता दें कि फिल्म में काजोल ने सिंगल मदर का रोल प्ले किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement