Advertisement

रेल-सड़क हादसों में घायलों की फौरन मदद करेगा 'हेल्प मी डियर' ऐप

उत्तर प्रदेश समेत देशभर में आए दिन होने वाले रेल व सड़क हादसों में घायल हुए यात्रियों की पहचान करने के मकसद से डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के चिकित्सकों ने एक मोबाइल ऐप 'हेल्प मी डियर' विकसित किया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
राम कृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

उत्तर प्रदेश समेत देशभर में आए दिन होने वाले रेल व सड़क हादसों में घायल हुए यात्रियों की पहचान करने के मकसद से डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के चिकित्सकों ने एक मोबाइल ऐप 'हेल्प मी डियर' विकसित किया है.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल या जहरखुरानी के शिकार लोगों की पहचान इस ऐप की मदद से आसानी से की जा सकेगी. सूबे के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने इस ऐप की सराहना की है.

Advertisement

लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विनोद कुमार आर्य द्वारा तैयार ऐप 'हेल्प मी डियर' को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

डॉ. आर्य का कहना है कि अभी तक सड़क और रेल हादसे या जहरखुरानी के बाद बेहोश मिले व्यक्ति की पहचान करने में काफी परेशानी आती थी. हादसे के शिकार लोगों के परिजनों तक पहुंच बनाना काफी कठिन होता था. इस परेशानी से निजात पाने के लिए 'हेल्प मी डियर' तैयार किया गया है, जो काफी कारगर साबित हो सकता है.

इस ऐप पर पीड़ित व्यक्ति की फोटो अपलोड करनी होती है. इस ऐप को इस्तेमाल कर रहा व्यक्ति फोटो से संबंधित व्यक्ति को पहचान लेगा. पहचानकर्ता को ऐप के जरिए यह जानकारी मिल जाएगी कि पीड़ित की फोटो कब और कहां अपलोड की गई है. इस तरह वह आसानी से संबंधित व्यक्ति से संपर्क कर सकता है.

Advertisement

लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया, 'इस ऐप के जरिए हादसे में घायल हुए लोगों की मदद तो मिलेगी ही, साथ ही भीड़ में गुम हुए बच्चों की भी पहचान और सफर में छूटे समान को तलाशने में मदद मिलेगी. यह ऐप लोगों की मदद के लिए काफी कारगर साबित होगा.'

इस बीच चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया, 'कोई भी अनहोनी होने पर हेल्प मी डियर ऐप पर उसकी फोटो डाली जाएगी. फोटो डालते ही इस ऐप पर दिनांक, समय और स्थान खुद-ब-खुद दिखने लगेगा. इससे वह व्यक्ति जहां भी होगा, उसकी पहचान आसानी से हो सकेगी. ऐसे में संबंधित व्यक्तियों से घर बैठे ही संपर्क हो सकेगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement