Advertisement

हेमा मालिनी ने जब दीपिका को दे डाली सगाई की बधाई

हेमा मालिनी ने दीपिका को सगाई की बधाई देकर ट्विटर फैन्स को चौंकाया. जानिए क्या है यह पूरा माजरा.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

हेमा मालिनी ने दीपिका को सगाई की बधाई देकर सभी इंडस्ट्री फैन्स को चौंका दिया. हेमा मालिनी ने आज(28 अप्रैल) सुब‍ह ट्विटर पर दीपिका को सगाई की बधाई दी.

इस ट्वीट को देखते ही दीपिका पादुकोण के फैन्स और बाकी ट्विटर यूजर्स में इस बात की चर्चा शुरू हो गई और इस खबर के बारे में एक के बाद एक ट्वीट्स आने लगे. क्योंकि फैन्स के जहन में यह बात थी कि दीपिका हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए टोरंटो में हैं और रणवीर इन दिनों पेरिस में तो सगाई कैसे? हेमा मालिनी के इस ट्वीट ने वाकई इंडस्ट्री को एक ब्रेकिंग न्यूज दे डाली.

Advertisement

Deepika, All good wishes on ur engagement! Pray God both of u have a bright future, happiness & joy in ur life together

— Hema Malini (@dreamgirlhema) April 28, 2016

अपने इस ट्वीट के बाद दीपिका पादुकोण की सगाई को लेकर किए जा रहे ट्वीट्स को देख हेमा मालिनी ने इस ट्वीट का सच बताया. उन्होंने ट्वीट कर यह साफ किया कि उन्होंने बधाई दीपिका पादुकोण को नहीं बल्कि अपनी एक फॉलोवर को दी है जिसका नाम दीपिका है.

 

खैर अगर यह खबर दीपिका पादुकोण के कथि‍त ब्वॉयफ्रेंड रणवीर के कानों तक गई होगी तो एक बार झटका तो उन्हें भी लगा ही होगा. दीपिका से तो अब उनके फैन्स यही चाहेंगे कि वह अपनी सगाई की खबर जल्द ही सुना दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement