Advertisement

बच्ची को छोड़ कार से अस्पताल भागने पर घिरीं हेमा मालिनी, पीड़ित परिवार नाराज

दौसा सड़क हादसे में जख्मी हुईं हेमा मालिनी की प्लास्टिक सर्जरी हो गई है और शनिवार सुबह वह मुंबई रवाना हो जाएंगी. लेकिन इस हादसे ने राजकोट के उस परिवार को जिंदगी भर का गम दे दिया है, जो ऑल्टो में सवार था.

Hema Malini Hema Malini
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

दौसा सड़क हादसे में जख्मी हुईं हेमा मालिनी की प्लास्टिक सर्जरी हो गई है और शनिवार सुबह वह मुंबई रवाना हो जाएंगी. लेकिन इस हादसे ने राजकोट के उस परिवार को जिंदगी भर का गम दे दिया है, जो ऑल्टो में सवार था.

हेमा मालिनी की मर्सिडीज से हुई टक्कर में 2 साल की बच्ची सोनम की मौत हो गई. सोनम की मां को अब तक अपनी लाडली को खोने की खबर नहीं है. परिवार सरकार के भेदभाव के रवैये से भी नाराज है.

Advertisement

बच्ची को साथ अस्पताल क्यों नहीं ले गईं हेमा?
हादसे के बाद हेमा के रवैये पर सवाल उठ रहे हैं. हादसे के तुरंत बाद हेमा जिस तरह अन्य घायलों की सुध लिए बिना दूसरी सफारी कार से अस्पताल रवाना हो गईं, उसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है. लोगों का कहना है कि अगर हेमा उस बच्ची को अपने साथ अस्पताल ले जातीं तो उसकी जान बच सकती थी.

बच्ची के परिजनों ने कहा, 'हम जानते हैं कि इसमें हेमा मालिनी को भी चोट लगी है लेकिन वह कम से कम हाल-चाल तो पूछ सकती थीं. वह डॉक्टरों को इलाज के लिए कह सकती थीं.' सोशल मीडिया में भी लोग तीखे सवाल दाग रहे हैं कि बीजेपी सांसद वहां से तुरंत क्यों निकल क्यों गईं, जबकि उनकी चोट इतनी गंभीर नहीं थी.

Advertisement

हेमा ने जताया बच्ची की मौत पर दुख
हालांकि अस्पताल में भर्ती हेमा मालिनी ने बच्ची की मौत पर गहरा दुख जताया है. हेमा मालिनी ने यह बात उनसे अस्पताल में मिलने गए भजन गायक अनूप जलोटा से कही.

जलोटा ने हेमा से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, ‘बच्ची की जो मौत हुई है, उस पर उन्होंने बहुत दुख जताया है.' जलोटा ने बताया, ‘हेमा जी बिल्कुल ठीक हैं. उनके सारे इलाज हो गए हैं. उन्हें थोड़ा सा आराम करना होगा. हो सकता है कि एक दिन उन्हें ओर यहां अस्पताल में रहना पड़े. शायद हम उन्हें कल तक मुम्बई ले जाएंगे. उनकी बेटी (ईशा) उनके साथ है.’

बीजेपी के पूर्व सांसद रामदास अग्रवाल ने भी अस्पताल पहुंचकर हेमा का इलाज कर रहे डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की. गौरतलब है कि दौसा के पास गुरुवार को हुए सड़क हादसे में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी समेत चार लोग घायल हो गए जबकि दूसरी कार में सवार सोनम की मौत हो गई.

हेमा के ड्राइवर को मिली जमानत
डॉक्टरों का कहना है कि हेमा की नाक की हड्डी भी मामूली रूप से टूट गई थी. नाक और भौंहों के पास प्लास्टिक सर्जरी की गई है और घावों को भरने में 6 हफ्ते का वक्त लगेगा. उधर, दौसा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने हेमा मालिनी के ड्राइवर को जमानत दे दी है. पुलिस ने कन्हाई गोल्डन आर्ट कंपनी के मालिक को भी बुलाया है जहां से हेमा ने मर्सिडीज कार ली थी. इससे पहले प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और हेमा के पति और बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र उनका हाल जानने फोर्टिस अस्पताल पहुंचे.

Advertisement

ईशा भी पहुंची अस्पताल
राजस्थान के दौसा में हुए सड़क हादसे में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के चेहरे और पैरों में चोट आई. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी नाक में फैक्चर हो गया है, जिसके बाद गुरुवार रात उनकी सर्जरी की गई. हेमा मालिनी से मिलने उनकी बेटी ईशा देओल भी जयपुर पहुंचीं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि ईशा देओल अपनी मां का इलाज मुंबई में करवाना चाहती हैं.

हरियाणा के रजिस्ट्रेशन वाली मर्सिडीज कार के ड्राइवर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और ओवरस्पीडिंग के केस में एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि कोर्ट ने उसे बॉन्ड भरकर जमानत लेने की इजाजत दे दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement