Advertisement

पीएम मोदी की राह पर हेमंत सोरेन, कहा- गिफ्ट में बुके की जगह बुक दें

झारखंड विधानसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त करने वाले महागठबंधन के नेता हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले एक अपील की है. झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रमुख हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर अपील की कि उन्हें गिफ्ट में बुके के बदले बुक प्रदान करें.

हेमंत सोरेन (फाइल फोटो- PTI) हेमंत सोरेन (फाइल फोटो- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

झारखंड विधानसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त करने वाले महागठबंधन के नेता हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले एक अपील की है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रमुख हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर अपील की कि उन्हें गिफ्ट में बुके के बदले बुक प्रदान करें.

उन्होंने लिखा, 'साथियों, मैं अभिभूत हूं आप झारखंडवासियों के प्यार एवं सम्मान से. पर मैं आप सबसे एक करबद्ध प्रार्थना करना चाहूंगा, कि कृपया कर मुझे फूलों के ‘बुके’ की जगह ज्ञान से भरे ‘बुक’ मतलब अपने पसंद की कोई भी किताब दें. मुझे बहुत बुरा लगता है की मैं आपके फूलों को सम्भाल नहीं पाता.'

Advertisement

सोरेन ने लिखा, 'आप अपने द्वारा दिए गए किताबों मे अपना नाम लिख कर दें ताकि जब हम आपकी किताबों को सम्भाल एक library बनवाएंगे - तो आपका प्रेम भरा यह उपहार हमेशा हम सभी का ज्ञानवर्धन करेगा.'

सोरेन की यह अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो साल पहले दिए गए बयान से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी ने अपील की थी कि शुभकामना के रूप में बुके देने के बजाय पुस्तक भेंट करें, क्योंकि पढ़ने से ज्यादा आनंद किसी और काम में नहीं आता और ज्ञान से बड़ी कोई ताकत नहीं है.

दरअसल, जून, 2017 में पीएम मोदी ने कोच्चि में पीएन पनिकर राष्ट्रीय पठन दिवस समारोह के उद्घाटन के मौके पर कहा था, 'मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे शुभकामना स्वरूप पुष्प गुच्छ देने के बजाय पुस्तक भेंट करें. इस तरह का कदम बड़ा बदलाव ला सकता है. पढ़ने से ज्यादा आनंद किसी और काम में नहीं आता और ज्ञान से बड़ी कोई ताकत नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement