Advertisement

हेरी फेरी की शूटिंग के दौरान अखबार बिछाकर जमीन पर सोते अक्षय-सुनील, ये थी वजह

सुनील ने कहा- फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार और परेश रावल जमीन पर सोने के लिए बने थे. मुझे नहीं पता कि फिल्म कैसे बनी, ये बस हो गया. हम हर सुबह सेट पर पहुंचते, हमें कॉस्ट्यूम दे दिए जाते, जिन पर इस्त्री भी नहीं हुई होती थी.

सुनील-परेश-अक्षय सुनील-परेश-अक्षय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म हेरी फेरी को 20 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म को आज भी काफी पसंद किया जाता है. मूवी के कुछ फनी हिस्सों के छोटे-छोटे वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब एक्टर सुनील शेट्टी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग कैसे हुई थी.

IMDb से बात करते हुए सुनील ने कहा- 'फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार और परेश रावल जमीन पर सोने के लिए बने थे. मुझे नहीं पता कि फिल्म कैसे बनी, ये बस हो गया. हम हर सुबह सेट पर पहुंचते, हमें कॉस्ट्यूम दे दिए जाते, जिन पर इस्त्री भी नहीं हुई होती थी.'

Advertisement

अखबारों पर सोते थे स्टार्स

'निर्देशक हमें दोपहर में कागज पर सोने के लिए कहते थे, इसलिए हम अखबारों पर सोते थे. उन्होंने (प्रियदर्शन ने) कहा कि मैं नहीं चाहता कि आप सहज हों. जब आप उठते हैं, तो आपको आराम तो मिले, लेकिन आप असहज रहें. हमें कोई मेकअप नहीं दिया जाता था. अक्षय कुमार, मैं और परेश जी लगातार एक साथ थे, लगातार हमारी लाइन्स को दोहरा रहे थे, लगातार सुधार कर रहे थे.'

नवाजुद्दीन का खुलासा, पर्दे पर मुझे पिटता देख, पापा कहते थे- घर मत आना

कोरोना की जंग में बॉलीवुड के डॉन की दस्तक, PIB का ये ट्वीट हो रहा वायरल

इसके अलावा सुनील ने कहा, "ये एक ऐसी फिल्म थी जिसमें एक्शन हीरो कॉमेडी कर रहे थे और बाबू भाई जैसे किसी व्यक्ति द्वारा कंट्रोल किया जा रहा था, इसलिए दर्शकों को ये बहुत ही मनोरंजक लग रहा होगा."

Advertisement

बता दें कि हेरा फेरी में अक्षय ने राजू, सुनील ने श्याम और परेश बाबू भैया के रोल निभाए थे. राजू और सुनील बाबू भैया के घर किराए पर रहते थे. तीनों मिलकर जल्द पैसे कमाने का प्लान बनाते हैं. फिल्म में खूब हंसी और धमाल देखने को मिलता है. मूवी को बहुत पसंद किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement