Advertisement

Xiaomi 11 सितंबर को लॉन्च करेगा बिना बेजल डिस्प्ले का स्मार्टफोन Mi Mix 2

फिलहाल इसमें क्या हार्डवेयर होंगे ये बड़ा सवाल है. हालांकि लीक्ड रिपोर्ट्स के आधार पर बात करें तो इसमें हाई एंड हार्डवेयर दिए जा सकते हैं. Mi Mix 2 में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और एंड्रॉयड नूगट बेस्ड कंपनी का MIUI दिया जा सकता है.

Mi Mix 2 का टीजर Mi Mix 2 का टीजर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

चीनी टेक्नॉलॉजी दिग्गज Xiaomi ने Mi Mix 2 की जानकारी दी है. इसे चीन में 11 सितंबर को एक इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा. वीबो पर कंपनी ने इसे कन्फर्म किया है.

आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन Mi Mix का अगला वैरिएंट है. अगर आपको याद हो तो Mi Mix वही स्मार्टफोन है जिसमें सबसे पहले बिना बेजल वाली स्क्रीन दी गई जिसे यूज किया जा सकता था. इससे पहले ऐसे फीचर्स कॉन्सेप्ट के तौर पर यूज किए जाते रहे हैं.

Advertisement

Mi Mix की तरह इस स्मार्टफोन में भी कोई बॉर्डर या बेजल नहीं होगा बल्कि सिर्फ स्क्रीन होगी .  रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 98 फीसदी होगा. इससे पहले Mi Mix लॉन्च हुआ था जिसमें 91.3 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दी गई थी. इस नए स्मार्टफोन में भी 6.4 इंच की स्क्रीन होने की उम्मीद है.

फिलहाल इसमें क्या हार्डवेयर होंगे ये बड़ा सवाल है. हालांकि लीक्ड रिपोर्ट्स के आधार पर बात करें तो इसमें हाई एंड हार्डवेयर दिए जा सकते हैं. Mi Mix 2 में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और एंड्रॉयड नूगट बेस्ड कंपनी का MIUI दिया जा सकता है

शाओमी के प्रेसिडेंट और इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने भी सोशल मीडिया पर Mi Mix 2 का टीजर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है वो इस लॉन्च को लेकर काफी उत्साहित हैं. ये बात अलग है कि Mi Mix भारत में नहीं मिल रहा है और सिर्फ चीनी बाजार में उपलब्ध है. फिलहाल Mi Mix 2 भारत आएगा या नहीं इसके बारे में भी जानकारी नहीं है. हालांकि इस बार उम्मीद है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च करे.

Advertisement

बहरहाल शाओमी भारत में डुअल कैमरे वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में जिसे 5 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजे जा चुके हैं और फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह स्मार्टफोन Mi 5X होगा या फिर कोई दूसरा स्मार्टफोन. क्योंकि कंपनी इसे ग्लोबल लॉन्च हैशटैग के साथ प्रोमोट कर रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement