Advertisement

तो परिणीति चोपड़ा ने इस तर‍ह किया अपना वजन कम...

इनदिनों बॉलीवुड एक्ट्रेसिस अपनी फिटनेस को गंभीरता से लेती हुई नजर आ रही हैं यही वजह है कि ये एक्ट्रेसिस फिट दिखने के लिए सख्त से सख्त ट्रेनिंग कर रही हैं. फिटनेस की इसी दौड़ में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी शामिल हो गई है.

परिणीति चोपड़ा परिणीति चोपड़ा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 04 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

इनदिनों बॉलीवुड एक्ट्रेसिस अपनी फिटनेस को गंभीरता से लेती हुई नजर आ रही हैं यही वजह है कि ये एक्ट्रेसिस फिट दिखने के लिए सख्त से सख्त ट्रेनिंग कर रही हैं. फिटनेस की इसी दौड़ में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी शामिल हो गई है.

उन्होंने भी अपना वजन काफी कम कर लिया है. क्या आप जानते है परिणी‍ति ने अपना वजन कैसे कम किया? इस बारे अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' में छपी एक खबर में बताया है, 'परिणीति के लिए सिर्फ वर्कआउट ही काफी नहीं था, इसलिए उनका वजन कम करने का 'डिटॉक्स प्रोग्राम' काफी सफल साबित हुआ. 'डिटॉक्स प्रोग्राम' ऑस्ट्रिया में किया जाता है. इसमें कोई भी ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ती है. यह प्रोग्राम लोगों को एक अच्छा बॉडी शेप प्रदान करता है. सूत्रों के मुताबिक, 'इस प्रोग्राम के अनुसार पेशंट को कुछ जरूरी टेस्ट करवाने पड़ते हैं, उसके हिसाब से 6 महीने का डाइट चार्ट बनाया जाता है और पेशंट को उस चार्ट को फॉलो करना पड़ता है. इस 15-30 दिन के कोर्स में 5-10 लाख रुपये तक का खर्च आता हैं.'

Advertisement

सूत्रों के हिसाब से परिणीति चोपड़ा चाहती थीं कि‍ वो अपने कपड़ों में फिट हो सकें और इस प्रोग्राम के जरिए उनकी यह विश पूरी हो गई. वैसे सिर्फ परिणीति ही नहीं, अर्जुन कपूर, आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी जैसे सिलेब्स भी डाईट प्रोग्राम फॉलो करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement