Advertisement

कॉस्मेटिक सर्जरी से परहेज नहीं: गौहर खान

एक इंटरनेशनल कॉस्मेटिक क्लीनिक को भारत में लॉन्च करने के सिलसिले में दिल्ली पहुंची गौहर ने बताया, 'अगर कॉस्मेटिक सर्जरी से किसी की जिंदगी बदलती है तो कॉस्मेटिक सर्जरी से कोई परहेज नहीं है'.

गौहर खान गौहर खान
स्वाति रस्तोगी
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

मॉडल से एक्ट्रेस बनीं गौहर खान धीरे धीरे मायानगरी में अपने पैर जमा रही हैं. आइटम नंबर से लेकर रियलिटी शोज, फिल्में और अब ब्रांड इंडोर्समेंट तक गौहर खान सबकी पहली पसंद बन गई हैं.

एक इंटरनेशनल कॉस्मेटिक क्लीनिक को भारत में लॉन्च करने के सिलसिले में दिल्ली पहुंची गौहर ने बताया, 'अगर कॉस्मेटिक सर्जरी से किसी की जिंदगी बदलती है तो कॉस्मेटिक सर्जरी से कोई परहेज नहीं है'. उनकी पिछली रिलीज फिल्म 'फीवर' बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल तो नहीं दिखा पाई लेकिन फिल्म में उनके रोल को फैंस और क्रिटिक ने काफी पसंद किया.

Advertisement

गौहर ने बताया, 'मैं बहुत खुश हूं कि दर्शकों ने मेरे रोल को पसंद किया, ऐसे रोल को निभाना मेरे लिए आसान नहीं था. मैं स्क्रिप्ट्स पढ़ रही हूं बहुत जल्द मैं आपको अपनी अगली फिल्म के बारे में आपको बताऊंगी'.

आइटम नंबर के जरिए अपनी पहचान बनाने वाली गौहर आने वाले समय में भी आइटम नंबर करना चाहेंगी. 'हुआ छोकरा जवां रे' जैसे आइटम नंबर से धूम मचाने वाली गौहर ने कहा, 'मेरे लिए आइटम नंबर एक डांस नंबर है जिसमें एक आर्टिस्ट के लिए परफॉरमेंस का काफी स्कोप होता है. अगर मुझे कोई अच्छा गाना मिलता है तो मैं जरुर करुंगी'.

बतौर आइटम गर्ल तो गौहर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है लेकिन एक दमदार एक्ट्रेस के रूप में अपनी पहचान बनाने के लिए गौहर को लंबा समय तय करना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement