
अपने 9 साल के फिल्मी करियर में रणबीर कपूर ने कई एक्ट्रेस के साथ काम किया है. और जल्द ही वह ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा के साथ भी नजर आने वाले हैं. लेकिन ऐड्स में नहीं.
एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक रणबीर कपूर ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना या फिर किसी भी दूसरी एक्ट्रेस के साथ टीवी ऐड में काम करने से साफ मना कर दिया है. लेकिन श्रुति हासन इस पर यह बात लागू नहीं होती क्योंकि वह बॉलीवुड से कम जुड़ी हुईं हैं. इसके अलावा रणबीर ने कहा है कि उन्हें साउथ की किसी भी एक्ट्रेस के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं है.
खबरों की मानें तो पिछले 5 वर्षों की बात करें तो रणबीर कम से कम 10 ब्रान्ड्स के ऑफर्स को ठुकरा दिया है. इन ऐड्स में उनके साथ कटरीना कैफ और दीपिका पाडुकोण को लिया जाना था. क्या रणबीर का यह फैसला कटरीना से ब्रेकअप का नतीजा समझा जाए. तो अब क्या रणबीर के फैन्स अपने स्टार को सिर्फ सोलो ऐड्स में ही देख पाएंगे?