Advertisement

BB12: शिल्पा शिंदे v/s विकास गुप्ता, इस टीम ने जीता रंगोली टास्क

बिग बॉस-12 में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के बीच फिर हुई तीखी तकरार. बीबी रंगोली टास्क में ये टीम बनी विजेता.

विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे (इंस्टाग्राम) विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे (इंस्टाग्राम)
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

बिग बॉस में इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क BB गांव की रंगोली का विनर घोषित हो गया है. इस टास्क में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की टीम के बीच मुकाबला था. जिसमें बाजी गुप्ता परिवार ने मारी है. विकास गुप्ता ने बिग बॉस के 12वें सीजन में टास्क जीतकर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें मास्टरमाइंड कहा जाता है.

Advertisement

घर में बीबी रंगोली टास्क के दौरान ढेर सारा हंगामा हुआ. शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच की तकरार और बहसबाजी भी देखने को मिली. सीजन-11 में विकास-शिल्पा के झगड़े ने फुल कवरेज पाई थी. सीजन-12 में भी दोनों ने घर में आकर खूब रौनक जमाई.

श्रीसंत-विकास गुप्ता का झगड़ा

दूसरी तरफ,  श्रीसंत के शॉर्ट टेंपर की वजह से भी खूब शोर शराबा हुआ. पहले श्रीसंत ने विकास गुप्ता से लड़ाई की. फिर उनके गुस्से का कहर करणवीर बोहरा पर टूटा. श्रीसंत और विकास गुप्ता के बीच बहसबाजी के वक्त घरवालों ने बीच-बचाव किया. विकास के बदतमीज इंसान कहने पर श्रीसंत भड़क गए और उन्हें लूजर बुलाने लगे.

श्रीसंत के निशाने पर करणवीर

इसके अलावा, कभी अच्छी फ्रेंडशिप शेयर करने वाले करणवीर और श्रीसंत एक-दूसरे के दुश्मन बन गए हैं. BB रंगोली टास्क के दौरान दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई. दोनों के बीच हाथापाई भी होती है. श्रीसंत आरोप लगाते हैं कि करणवीर ने उनके हाथ पर चोट मारी. दोनों की लड़ाई इतनी बढ़ती है कि श्रीसंत कई बार करणवीर को मारने के लिए दौड़ते हैं. श्रीसंत अपनी वॉटर बोतल से करणवीर पर पानी फेंकने की भी कोशिश करते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement