Advertisement

अक्षय कुमार की वीर सूर्यवंशी में सिम्बा-सिंघम का कैमियो, इस दिन शुरू होगी शूटिंग

​​Rohit Shetty to direct Akshay Kumar in his next रोहित शेट्टी की अगली फिल्म वीर सूर्यवंशी है. इसमें अक्षय कुमार, पुलिस अफसर के रोल में दिखेंगे.

अक्षय कुमार का सूर्यवंशी लुक (फोटो : इंस्टाग्राम) अक्षय कुमार का सूर्यवंशी लुक (फोटो : इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

सिम्बा की सफलता के बाद रोहित शेट्टी का अगला प्रोजेक्ट वीर सूर्यवंशी (Veer Sooryavanshi) है. इसमें अक्षय कुमार पुलिस अफसर के किरदार में दिखेंगे. सिंघम और सिम्बा जैसी कॉप ड्रामा मूवी को मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद अब रोहित शेट्टी, खिलाड़ी कुमार को पुलिस के अवतार में पर्दे पर दिखाने को तैयार हैं. वीर सूर्यवंशी में अक्षय कुमार एंटी टेररिज्म स्क्वॉड के चीफ की भूमिका निभाएंगे.

Advertisement

बताते चलें कि सिम्बा के क्लाइमेक्स के बाद अक्षय कुमार ने मूवी में सरप्राइज एंट्री मारी थी. फिल्म वीर सूर्यवंशी 2019 में रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूवी की शूटिंग अप्रैल से शुरू होगी. अक्षय, फिल्म मिशन मंगल और गुड न्यूज की शूटिंग खत्म करने के बाद वीर सूर्यवंशी का काम शुरू कर देंगे. खबर है कि मूवी में अजय देवगन और रणवीर सिंह (बाजीराव सिंघम-संग्राम भालेराव) बनकर स्पेशल एंट्री करेंगे. दोनों का मूवी में कैमियो रोल होगा.

रोहित शेट्टी की हालिया रिलीज सिम्बा में भी अजय देवगन, अक्षय कुमार और गोलमाल की टीम कैमियो रोल में दिखी. अक्षय कुमार की वीर सूर्यवंशी की झलक जिस दिन से थियेटर में दिखी है, तभी से अक्की के फैंस उनके और रोहित शेट्टी के साथ में आने को लेकर एक्साइटेड हैं. फैंस का क्रेज ऐसा था कि अक्षय कुमार से जुड़ा सिम्बा का ये सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.

Advertisement

अक्षय कुमार की रिलीज होने वाली अगली फिल्म केसरी है. इसमें वे परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आएंगे. मूवी सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी. केसरी को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म करण जौहर की प्रोडक्शन हाउस 'धर्मा' के बैनर तले बनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement