Advertisement

'कसौटी जिंदगी की 2' में मिस्टर बजाज का रोल निभाएगा ये एक्टर?

'कसौटी जिंदगी की' रीबूट में मिस्टर बजाज के किरदार में नजर आएंगे ये एक्टर?

बरुण सोबती और रोन‍ित रॉय बरुण सोबती और रोन‍ित रॉय
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

एकता कपूर जल्द ही 'कसौटी जिंदगी की' का दूसरा सीजन लेकर आ रही हैं. इस शो में नए कलाकार कौन होंगे ये जानने के लिए टीवी फैन्स  बेहद उत्साहि‍त हैं. प्रेरणा के किरदार के खुलासे के बाद अब शो में मिस्टर बजाज के रोल को लेकर चर्चाएं छाई हुईं हैं.

'कसौटी' के रीमेक से खुश सिजेन खान बोले- शो ने मेरी जिंदगी बदली थी

Advertisement

अब तक इस शो में सिर्फ दो नए कलाकारों के नाम सामने आए हैं. प्रेरणा के किरदार के लिए एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस को चुना गया है और कमोलिका के रोल के लिए हिना खान को साइन किया गया है.

प्रेरणा और कमोलिका के बाद अब मिस्टर बजाज के किरदार में कौन सा चेहरा नजर आएगा इस पर गॉसिप हो रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो, इस रोल के लिए मशहूर टीवी एक्टर बरुण सोबती का नाम सामने आ रहा है. हालांकि जब बरुण ने इस किरदार को साइन करने को लेकर संपर्क किया गया तो उन्होंने इन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया. बरुण फिल्हाल एकता कपूर की वेब सीरीज The Great Indian Dysfunctional Family में काम कर रहे हैं. इस वेब सीरीज में बरुण एक्टर के के मेनन के साथ अहम रोल में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

'कसौटी...' एक्ट्रेस ने खोले राज, पापा की बीमारी ने बनाया जिम्मेदार

इससे पहले बरुण टीवी शो इस प्यार को क्या नाम दूं में नजर आए थे. टीआरपी वर्ल्ड में इस शो की रेटिंग बेहद खराब रही थी.

कसौटी जिंदगी की रीबूट में ना सिर्फ मिस्टर बजाज बल्कि अनुराग बसु के किरदार को प्ले करने को लेकर भी कई एक्टर्स के नाम सामने आ रहे हैं. इनमें शाहिर शेख, शरद मल्होत्रा, कुशाल टंडन, अभि‍मन्यु चौधरी, पार्थ समथान जैसे एक्टर्स के नाम शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement