Advertisement

कोर्ट के फैसले से एक दिन पहले ये कर रहे थे सलमान खान

अभिनेता सलमान खान के 'हिट एंड रन केस' में 13 साल बाद गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने सलमान खान को सभी आरोपों से बरी कर दिया.

सलमान खान सलमान खान
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्‍ली,
  • 11 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार 10 दिसंबर को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को साल 2002 से चले आ रहे 'हिट एंड रन' मामले के सभी आरोपों से बरी कर दिया.

इससे पहले सेशन कोर्ट द्वारा उन्हें 5 साल के कारागार की सजा भी सुनाई थी, लेकिन अंत में 'हिट एंड रन' मामले का ग्रहण आखिरकार उनकी जिंदगी से हट गया है. गुरुवार के दिन कोर्ट में क्या होगा या उनकी जिंदगी क्या मोड़ लेगी, इस सब से बेखबर और बेफिक्र सलमान खान बुधवार शाम मुंबई की सड़कों पर साइकिलिंग करते देखे गए.

Advertisement

जी हां, ऐसी कई तस्‍वीरें सामने आई हैं जिनमें सलमान एक बॉडीगार्ड के साथ साइकिलिंग कर रहे हैं.

सलमान खान पर आरोप था कि ड्रंक ड्राइविंग के चलते उन्होंने 2002 में फुटपाथ पर सो रहे एक आदमी को अपनी कार के नीचे कुचल दिया था जिसमें उसकी मौत हो गई थी और चार अन्य लोग घायल हो गए थे. सलमान और उनके परिवार ने राहत की सांस ली है. जब अदालत ने उन्हें सारे आरोपों से बरी कर दिया तो वो भावुक हो गए लेकिन इस बार कोर्ट से वो एक स्वतंत्र इंसान के तौर पर बाहर आए.

सलमान के साथ शेख (कार के नीचे कुचले गए नूरुल्लाह खान का बेटा) भी कोर्ट में भावुक हो गया. शेख ने कहा, 'मैं सलमान को माफ करता हूं लेकिन अब मुझे नहीं पता कि मेरे पिता को किसने मारा. 13 साल बाद भी यह सवाल बरकरार है.'

Advertisement

फिल्मों की बात कि जाए तो सलमान खान फिलहाल अली अब्बास जफर की फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग में बिजी हैं. इसमें सलमान एक 40 साल के हरियाणवी रेसलर की भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म ईद 2016 पर रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement