Advertisement

Film Review: इस 'हीरो' को हराएगा कमजोर डायरेक्शन

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शो मैन सुभाष घई ने साल 1983 में नई स्टार कास्ट के साथ 'हीरो' फिल्म बनाई थी जिसे रिलीज के कुछ महीनों बाद दर्शकों ने काफी सराहा और बॉलीवुड को जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी जैसे बेहतरीन कलाकार मिले.

फिल्म 'हीरो' पोस्टर फिल्म 'हीरो' पोस्टर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 10 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

फिल्म का नाम: हीरो
डायरेक्टर: निखिल आडवाणी
स्टार कास्ट:
सूरज पंचोली, अथिया शेट्टी, आदित्य पंचोली, तिग्मांशु धूलिया ,शरद केलकर
अवधि: 131 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 2 स्टार

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शो मैन सुभाष घई ने साल 1983 में नई स्टार कास्ट के साथ 'हीरो' फिल्म बनाई थी जिसे रिलीज के कुछ महीनों बाद दर्शकों ने काफी सराहा और बॉलीवुड को जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी जैसे बेहतरीन कलाकार मिले. अब लगभग 32 साल के बाद उसी कहानी को नए ढंग से डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने पेश करने की कोशिश की है. अब क्या यह फिल्म भी वही कमाल दिखा पायेगी? आइये समीक्षा करते हैं.

Advertisement

कहानी
यह कहानी है सूरज (सूरज पंचोली) और राधा (अथिया शेट्टी) के प्यार की. सूरज एक गैंगस्टर है जो पुलिस के चीफ की बेटी राधा को सुरक्षा का बहाना बनाकर शहर के बाहर ले जाता है और बाद में राधा को पता चलता है की वो किडनैप हो चुकी है. फिर कुछ दिनों के बाद सूरज फिर से राधा को वापस छोड़ आता है लेकिन तब तक दोनों के बीच में प्यार हो गया रहता है. उसके बाद सिलसिलेवार घटनाओं के साथ फिल्म आगे बढ़ती है और प्यार की कहानी मुकम्मल होती है. कहानी में पाशा (आदित्य पंचोली) का भी अहम किरदार होता है.

स्क्रिप्ट
फिल्म एक प्रेम कहानी है जहां हीरो हीरोइन और विलेन के साथ-साथ गानों का तड़का भी है. सुभाष घई ने जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि को ब्रेक दिया था और इस बार सलमान खान ने खुद के प्रोडक्शन और निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी को ब्रेक दिया है. फिल्म की कहानी काफी प्रेडिक्टेबल है. फिल्म की शूटिंग लोकेशंस और तरीके को देखकर लगता है की सलमान खान ने पैसे की कमी कहीं भी नहीं छोड़ी है लेकिन इस 'हीरो' का विलेन फिल्म के डायरेक्टर साबित होते हैं. सलमान खान इस फिल्म के लिए और भी बेहतर डायरेक्टर की तलाश कर सकते थे. बहुत ही कमजोर पटकथा और डायरेक्शन है.

Advertisement

अभिनय
अभिनय के मामले में सूरज और अथिया कहीं-कहीं आपको यह नहीं लगने देते की ये उनकी पहली फिल्म है हालांकि यदा कदा संवाद बोलते वक्त आप कुछ कमी जरूर पाते हैं. सूरज ने शारीरिक रूप से फिल्म के लिए काफी मेहनत की है जो आपको स्क्रीन पर दिखाई पड़ती है वहीं अथिया शेट्टी की अदाकारी सराहनीय है. इन दोनों सितारों का भविष्य काफी उज्जवल लगता है और इन्हें काम की कमी बिल्कुल नहीं होगी. दोनों एक्टर्स फिल्म की मजबूत कड़ी हैं.

वहीं तिग्मांशु धूलिया को देखकर लगता है की वो अभी भी गैंग्स ऑफ वासेपुर के किरदार से बाहर नहीं निकल पाए हैं, तिग्मांशु और बेहतर तरह से अपना किरदार निभा सकते थे. शरद केलकर का रोल काबिल ए तारीफ है.

संगीत
फिल्म के गीत हालांकि ज्यादा फेमस नहीं हो पाये हैं और इसका खामियाजा मेकर्स को उठाना पड़ सकता है. फिल्म में गानो के कुछ हिस्से कम किये जा सकते थे. लेकिन आखिरी के क्रेडिट लाइन्स में आने वाला सलमान खान का गीत ही सभी गानो पर भारी पड़ता है.

कमजोर कड़ी
फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी इसका डायरेक्शन और पटकथा है. जहां ओरिजिनल 'हीरो' अपने दौर की मनोरंजक फिल्मों में से एक थी वहीं इस फिल्म में एंटरटेनमेंट की काफी कमी थी. पटकथा और बेहतर लिखी जा सकती थी. वहीं डायरेक्शन भी काफी फीका सा दिखाई पड़ता है. दोनों एक्टर्स की मेहनत उनके काम में दिखती है लेकिन उन्हें सवारने के लिए डायरेक्टर को भी ऐड़ी का जोर लगाने की जरूरत थी.

Advertisement

क्यों देखें
इंडस्ट्री में एक मौका तो सबको दिया जाता है, इसलिए आप सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी को एक बार जाकर देखिए और खुद परखिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement