Advertisement

J-K: बारामूला में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में बड़े आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. 

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई (फोटो-PTI) जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई (फोटो-PTI)
शुजा उल हक
  • श्रीनगर,
  • 30 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

  • आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई जारी
  • बारामूला में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में बड़े आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. सुरक्षाबलों के संयुक्त ऑपरेशन में 2 एके-47, 3 राउंड आरपीजी, एके एम्युनिशन 2000 राउंड, वायरलेस सेट और अन्य युद्ध काल के दौरान इस्तेमाल होने वाले हथियार बरामद हुए हैं. सुरक्षाबल अन्य संदिग्ध जगहों पर भी आतंकी ठिकानों की तलाशी कर रही है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

Advertisement

इससे पहले 26 नवंबर को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को मार गिराया था. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार शाम को मुठभेड़ शुरू हुई थी. मंगलवार सुबह तक चले इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. इन आतंकियों की पहचान इरफान अहमद और आजाद अहमद के तौर पर हुई है, जो पुलवामा जिले के ही रहने वाले हैं. मारे गए आतंकियों के कब्जे से हथियार बरामद हुआ है.

आतंकियों के बारे में मिली सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने 26 नवंबर की शाम को पुलवामा जिले के गांव विलेज में नाकाबंदी की थी. उन्हें खबर मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं. तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों पर गोलीबारी हुई और जवाबी कार्रवाई में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए. मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान इरफान अहमद और आजाद अहमद के तौर पर हुई है. दोनों पुलवामा जिले के ही रहने वाले हैं.

Advertisement

मारे गए आतंकियों के कब्जे से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है. सुरक्षाबलों का कहना है कि दोनों आतंकी पिछले 1 साल से इलाके में सक्रिय थे. इलाके में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान अभी जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement