Advertisement

लद्दाख में समुद्र तल से 14 हजार फीट की ऊंचाई पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

गृह मंत्रालय और आईटीबीपी ने फुटबॉल के क्षेत्र में प्रतिभा तलाशने के मकसद से सिविक एक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत इस टूर्नामेंट का आयोजन किया. 14500 फीट की ऊंचाई ऐसी ऊंचाई है जहां पर ऑक्सीजन की कमी होती है और तापमान काफी कम होता है इस परिस्थिति में फुटबॉल मैच खेलना काफी कठिन होता है.

आईटीबीपी ने आयोजित किया टूर्नामेंट आईटीबीपी ने आयोजित किया टूर्नामेंट
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • लद्दाख,
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:47 AM IST

दुनिया के सबसे ऊंचे स्थानों में से एक लद्दाख की विषम परिस्थितियों में आईटीबीपी की ओर से आयोजित हाई एल्टीट्यूट फुटबॉल टूर्नामेंट 11 दिनों तक अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन हुआ. फाइनल मैच में ओएसिस क्लब ने महाबोधि क्लब को 3 के मुकाबले एक गोल से पराजित कर यह प्रतियोगिता जीत ली.

लद्दाख में आयोजित अपने तरह के इस विशाल टूर्नामेंट में सीमावर्ती गावों की 40 टीमों ने हिस्सा लिया. सभी मैच समुद्र तल से 14,500 से 11,000 फीट की ऊंचाई पर खेले गए. गृह मंत्रालय और आईटीबीपी ने फुटबॉल के क्षेत्र में प्रतिभा तलाशने के मकसद से सिविक एक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत इस टूर्नामेंट का आयोजन किया.

Advertisement

14500 फीट की ऊंचाई ऐसी ऊंचाई है जहां पर ऑक्सीजन की कमी होती है और तापमान काफी कम होता है इस परिस्थिति में फुटबॉल मैच खेलना काफी कठिन होता है. लेकिन पर जिस तरीके से गृह मंत्रालय, भारत-चीन सीमा के उन इलाकों में लोगों को प्रोत्साहित कर वहां सिविक कार्यक्रम चलाना चाहता है ऐसे में इस तरीके के कार्यक्रम आगे आने वाले समय में और दूसरी जगहों पर भी आयोजित किए जाएंगे.

जम्मू और कश्मीर के कोआपरेटिव और लद्दाख मामलों के मंत्री छिरिंग दर्जे फाइनल समारोह के मुख्य अतिथि थे. इस मौके पर उन्होंने आईटीबीपी की सराहना करते हुआ कहा कि नुब्रा, मोबरंग, चुशूल, खालसे, और लेह की विषम परिस्थितियों में ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन अति उत्साहवर्धक पहल है.

टूर्नामेंट की विजेता ओएसिस की टीम को 25 हज़ार नकद जबकि रनर अप टीम महाबोधि को 20 हज़ार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. साथ ही दूसरे और तीसरे स्थान पर रही टीमों को क्रमशः 8 हज़ार और 7 हज़ार रुपये की इनामी राशि प्रदान की गई. प्रथम 10 टीमों को ट्राफी प्रदान की गई और अन्य 16 टीमों को मैडल, जैकेट, कैप, शिन गार्ड, फुटबॉल, मोमेंटो आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement