Advertisement

बीएसएफ जवान तेज बहादुर की पत्नी को उससे मिलने की कोर्ट ने दी इजाजत

हाई कोर्ट पहुंची तेज बहादुर की पत्नी शर्मिला को शुक्रवार को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. उन्हे कोर्ट ने दो दिन का वक्त तेज बहादुर से मिलने के लिए दिया है. कोर्ट ने गृह मंत्रालय और बीएसएफ को निर्देश दिया है कि शर्मिला को वहां ले जाया जाए जहां पर तेज बहादुर तैनात है.

बीएसएफ जवान तेज बहादुर बीएसएफ जवान तेज बहादुर
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

हाई कोर्ट पहुंची तेज बहादुर की पत्नी शर्मिला को शुक्रवार को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. उन्हे कोर्ट ने दो दिन का वक्त तेज बहादुर से मिलने के लिए दिया है. कोर्ट ने गृह मंत्रालय और बीएसएफ को निर्देश दिया है कि शर्मिला को वहां ले जाया जाए जहां पर तेज बहादुर तैनात है. कोर्ट ने आदेश दिया है कि 2 दिन की इस मुलाकात के बाद तेज बहादुर की पत्नी कोर्ट को इस मुलाकात को लेकर बताएगी.

Advertisement

सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के वकील ने कोर्ट को बताया कि तेज बहादुर को किसी तरह की कोई सजा अभी नही दी गई है और न ही उसे अवैध रूप से हिरासत में रखा गया है. तेज बहादुर को 29 बटालियन से 88 बटालियन में ट्रासफंर कर दिया गया है और परिवार को इसकी पूरी जानकारी है. परिवार के लोग तेजबहादुर के साथ फोन पर संपर्क मे हैं.

इस पर हाईकोर्ट ने सरकार के इस पक्ष पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर परिवार को किसी तरह का डर नहीं है और वह तेज बहादुर से संपर्क में है तो भला परिवार को कोर्ट में आने की जरुरत क्यों पड़ती. परिवार को कुछ शंकाए हैं और उनको दूर करना जरूरी है, लिहाजा कोर्ट आपको निर्देश देता है कि तेज बहादुर की पत्नी को लेकर जाए और उससे मिलवाए. 15 फरवरी को कोर्ट इस मामले की दोबारा सुनवाई करेगा.

Advertisement

खराब खाने की शिकायत करने वाले बीएसएफ जवान तेज बहादुर का परिवार गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा था. तेज बहादुर की पत्नी का कहना है कि वह गायब है. घरवालों ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाकर कोर्ट से तेज बहादुर को सामने लाने की गुहार लगाई है. हाइकोर्ट मामले की सुनवाई शुक्रवार को करेगा. सेना में खराब खाने की शिकायत करने वाले बीएसएफ जवान तेज बहादुर के सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद से ही तेज बहादुर के परिवार ने कई आरोप लगाए हैं.

खुद तेज बहादुर ने अपने विडियो मे अपनी जान का खतरा बताया था. कोर्ट में दायर यचिका मे परिवार वालों ने दावा किया है कि कई दिनो से तेज बहादुर से कोई संपर्क नही हुआ है. ऐसे में परिवार वालों ने दिल्ली हाई कोर्ट में यचिका लगाकर तेज बहादुर को समाने लाने की गुहार लगाई गई है.

वहीं परिवार ने दावा करते हुए बताया है कि तेज बहादुर के बारे में कोई जानकारी नही है कि वह कहां है. सूत्रों से मिली जानकारी के आधार बताया जा रहा है कि उनका परिवार उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन परिवार से उनका संपर्क नही हो रहा है. परिवार ने बीएसएफ को दो पत्र भी लिख दिए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

Advertisement

गौरतलब है कि तेज बहादुर यादव ने पिछले महीने कुछ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इन वीडियो में यादव ने खराब खाने की शिकायत की थी. इसके बाद कई जवानों के वीडियो सामने आए थे. इन वीडियो को लेकर काफी विवाद हुआ था. पीएमओ ने इस मामले में गृह मंत्रालय और बीएसएफ से रिपोर्ट मांगी थी. यादव ने अपने सीनियर अधिकारियों पर घपला करने का आरोप लगाया था. इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement