Advertisement

दिल्ली में हिंसा को लेकर हाई कोर्ट में अर्जी दायर, कल होगी सुनवाई

जाफराबाद समेत दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में दायर याचिका पर हाई कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है. दिल्ली हाई कोर्ट अब इस मामले में बुधवार को सुनवाई करेगा.

 दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाके में तैनात पुलिस (फोटो-PTI) दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाके में तैनात पुलिस (फोटो-PTI)
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

  • दिल्ली हिंसा पर एक NGO ने हाई कोर्ट में अर्जी दायर की
  • हाई कोर्ट बुधवार को करेगा सुनवाई, याचिका में एक्शन की मांग

जाफराबाद समेत दिल्ली में सोमवार को हुई हिंसा के मामले में दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है. दिल्ली हाई कोर्ट अब इस मामले में बुधवार को सुनवाई करेगा.

गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) मानवाधिकार कानून नेटवर्क की तरफ से लगाई गई याचिका में कहा गया कि कुछ नेताओं के भड़काऊ भाषण से हिंसा को और भड़काने की कोशिश की गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें: भजनपुरा में फिर दो गुट आमने-सामने, शुरू हुई पत्थरबाजी, अब तक 7 की मौत

याचिका में कोर्ट से गुहार लगाई गई कि हेट स्पीच देने वाले ऐसे नेताओं को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. याचिका में कहा गया है कि सोमवार को जाफराबाद और बाकी के इलाकों में दंगा फैलाने वाले लोगों को भी गिरफ्तार किया जाए जिन्होंने सीएए को लेकर हिंसा फैलाई.

दिल्ली हाई कोर्ट में एक बजे के आसपास हुई मेंशनिंग में याचिकाकर्ता ने कोर्ट से दरख्वास्त की कि इस मामले को आज ही सुन लिया जाए, लेकिन कोर्ट ने कहा कि इस मामले की विस्तृत सुनवाई कल यानी बुधवार को होगी.

ये भी पढ़ेंः BJP सांसद गौतम गंभीर बोले- कपिल मिश्रा हो या कोई और, जो भड़काए वह नपे

इस याचिका में स्वतंत्र न्यायिक जांच की भी मांग की गई है. इसके अलावा हिंसा में मारे गए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे जैसी मांग भी शामिल हैं.

Advertisement

हाई कोर्ट में बुधवार को होने वाली सुनवाई बेहद अहम होगी क्योंकि मुमकिन है कि याचिकाकर्ता इसमें उन नेताओं के नाम का भी उल्लेख करें, जिनके भड़काऊ भाषण के बाद जाफराबाद सहित दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा और बढ़ गई.

अब तक इस पूरे मामले में एक पुलिसकर्मी समेत 7 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों समेत आम लोगों के घायल होने की संख्या 60 से ऊपर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement