Advertisement

यौन शोषण केस में फैसले की घड़ी, कोर्ट में फैसला पढ़ा जाना हुआ शुरू

राम रहीम की पेशी के मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट सख्ती की रुख अख्तिआर करता दिख रहा है. पंचकूला की सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट ने बड़ा बयान देते हुए साफ कहा है कि अगर जरूरत पड़े तो बल प्रयोग किया जाए लेकिन सुरक्षा से कोई समझौता न हो.

पंचकूला में बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात पंचकूला में बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात
विकास कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

राम रहीम की पेशी के मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट सख्ती की रुख अख्तियार करता दिख रहा है. पंचकूला की सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट ने बड़ा बयान देते हुए साफ कहा है कि अगर जरूरत पड़े तो बल प्रयोग किया जाए लेकिन सुरक्षा से कोई समझौता न हो.

Live Updates:

-फैसला पढ़ा जाना हुआ शुरू

-CBI कोर्ट में मौजूद हैं राम रहीम.

Advertisement

-CBI कोर्ट की कार्यवाही शुरू.

-पिछले दरवाजे से कोर्ट रूम में दाखिल हुए राम रहीम.

-पंचकूला CBI कोर्ट थोड़ी देर में सुनाएगा फैसला.

-ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों पर भी हो कार्रवाई.

कोर्ट ने यह भी साफ किया है कि पेशी के दौरान या अगर कोई नेता दखल दे तो उस के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो और प्रशासन यह भी देखे कि कोई नेता पंचकूला न पहुंचने पाए.

वहीं कोर्ट ने एक बार फिर सरकार को झाड़ लगाते हुए कहा है कि ओएसडी, डेरा प्रमुख और डेरा समर्थकों से मिले क्यों? कोर्ट ने यह भी कहा है कि आज की सुनवाई में थोड़ी सी भी देरी ना हो और सुनवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाए. 

हाईकोर्ट ने कल रात यह भी निर्देश दिया था कि पंचकूला की सुरक्षा के लिए सेना तैनात किया जाए और इस आदेश के बाद आधी रात को पंचकूला में सेना की तैनाती हो सकी. इससे पहले हाईकोर्ट ने सरकार और प्रशासन ने पूछा था कि इलाके में धारा 144 में लगे होने के बाद भी कैसे एक लाख लोग पहुंच गए. कोर्ट ने इसी मामले में यह भी कहा था कि सुरक्षा में लापरवाही के लिए डीजीपी को क्यों न सस्पेंड कर दिया जाए.?

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

बताते चलें कि डेरा सच्चा सौदा की स्थापना 1948 में शाह मस्ताना महाराज ने की थी. शाह सतनाम महाराज इसके प्रमुख बने और उन्होंने 1990 में संत गुरमीत सिंह को गद्दी सौंप दी. संत गुरमीत श्रीगंगानगर (राजस्थान) के गांव गुरुसरमोडिया के रहने वाले हैं.

अप्रैल 2002- राम रहीम की अनुयायी एक साध्वी ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को एक शिकायत भेजी थी. साध्वी ने शिकायत में राम रहीम पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement