Advertisement

HC ने दिल्ली सरकार से मांगा जवाब, दूसरे काम में क्यों लगाए 176 शिक्षक

राजधानी के दिल्ली सरकार और एमसीडी के स्कूलों में विकलांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षकों समेत शिक्षकों के करीब 26,031 पद खाली हैं. लेकिन 176 शिक्षकों को कोर्ट के काम में लगाया गया है. इस पर हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है...

Delhi Schools- Representational Image Delhi Schools- Representational Image
विष्णु नारायण/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के हजारों पद खाली हैं. बावजूद इसके, दिल्ली सरकार ने कोर्ट से जुड़े हुए काम के निपटारे के लिए 176 शिक्षकों को तैनात कर दिया है. सरकार के इस रवैये से स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. हाई कोर्ट ने इस मुद्दे को बेहद गंभीरता से लेते हुए दायर याचिका को सुनकर सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

Advertisement

याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि जब स्कूलों में पहले से ही शिक्षकों के पद खाली हैं तो फिर शिक्षकों को बाकी के और कामों में लगाने से बच्चे कैसे बेहतर शिक्षा ले सकते हैं. कोर्ट ने मामले की सुनवाई की तारीख 8 दिसंबर तय की है.

याचिका दायर करने वाली सोशल ज्युरिस्ट एनजीओ ने अवमानना याचिका में आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार 2001 में दिए गए हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रही है. आदेश में कहा गया था कि बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए राजधानी के सभी स्कूलों में हर साल की शुरुआत में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी शिक्षक का पद खाली न रहे.

याचिका में कोर्ट को बताया गया है कि राजधानी के दिल्ली सरकार और एमसीडी के स्कूलों में विकलांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षकों समेत शिक्षकों के करीब 26,031 पद खाली हैं. दिल्ली सरकार ने हाल ही में नौ हजार शिक्षकों के लिए वैकेंसी निकाली थी, फिर भी आधे से ज्यादा पदों पर अभी भर्तियां बाकी हैं.

Advertisement

फिलहाल दिल्ली के सरकारी स्कूलों मे 80 प्रतिशत स्कूलों में प्रिंसि‍पल के पद रिक्त हैं तो दिल्ली सरकार के स्कूलों में स्नातकोत्तर शिक्षकों के 7463 और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के 13623 पद रिक्त हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भर्ती न होने के कारण 1,011 स्कूलों में पढ़ रहे 15,40,691 छात्रों की शिक्षा बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. याचिका मे आरोप लगाया गया है कि शिक्षकों की कमी के बावजूद 176 शिक्षण स्टाफ की ड्यूटी पिछले कई वर्षों से कोर्ट के काम में लगा रखी है जबकि उनकी हाजिरी शिक्षण कार्य के लिए लगती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement