Advertisement

हाईटेक हो जाएंगे इस साल भारतीय हज यात्री

हज के लिए इस साल सऊदी अरब पहुंचने वाले भारतीय हज यात्रियों इस बार हाईटेक ऐप्स जैसी सुविधाएं मिलेंगी. भारतीय हज मिशन के अनुसार हर उपलब्ध उपकरण और गजट का इस्तेमाल करने का विचार है ताकि हज यात्री हमारे संपर्क में रह सकें.

हज यात्रा पर सालाना 30 लाख से अधिक लोग पहुंचते हैं हज यात्रा पर सालाना 30 लाख से अधिक लोग पहुंचते हैं
aajtak.in
  • जेद्दा,
  • 20 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

हज के लिए इस साल सऊदी अरब पहुंचने वाले भारतीय हज यात्रियों इस बार हाईटेक ऐप्स जैसी सुविधाएं मिलेंगी. भारतीय हज मिशन के अनुसार हर उपलब्ध उपकरण और गजट का इस्तेमाल करने का विचार है ताकि हज यात्री हमारे संपर्क में रह सकें.

समाचार पत्र ‘अरब न्यूज’ के अनुसार भारतीय महावाणिज्य दूत बीएस मुबारक ने कहा, ‘हम गूगल मैम्स और स्मार्टफोन ऐप्लीकेशन, फेसबुक, यूट्यूब क्लिप तथा एसएमएस तथा नए युग की दूसरी तकनीक का इस्तेमाल करेंगे ताकि हमारे हज यात्रियों का सफर सुगम हो सके.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हज के दौरान लोगों के सामने सबसे बड़ी दिक्क्त यह आती है कि वे रास्ता भूल जाते हैं और उन्हें अपने ठहरने का स्थान नहीं मिलता. अक्सर मीना शहर में लोगों को इस तरह का दिक्कत का सामना करना पड़ता है.’

इस साल हज के लिए 1,36,020 भारतीय हज यात्री सऊदी पहुंच रहे हैं. इनमें से 1,00,020 भारतीय हज समिति तथा शेष निजी टूर आपरेटरों के जरिए आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement