मुंबई में शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे हाई टाइड आया, जिसमें समुद्र में लगभग साढ़े चार फीट तक ऊंची लहरें उठीं.
लगातार हो रही बारिश ने मुंबईकरों की परेशानियों को बढ़ा दिया है और अभी यह दिक्कतें कम नहीं होने वाली हैं. बारिश के चलते बॉम्बे हाई कोर्ट को भी बंद कर दिया गया है. दक्षिणी मुंबई में बिजली की सप्लाई भी काट दी गई है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस हालात का जायजा लेने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और उन्होंने ट्वीट करके मुंबई के लोगों से घर के बाहर न निकलने और समुद्र में न जाने की अपील की है. फ्लाइट्स लेट, चार ट्रेनें कैंसिल बारिश की वजह से पुणे से मुंबई के बीच 7 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि कुछ ट्रेनों के टाइम में फेरबदल भी किया गया है. ज्यादातर फ्लाइट भी देरी से चल रही हैं और कुछ उड़ानों को डायवर्ट किया गया है.
4.47 मीटर ऊंची उठ सकती हैं लहरें मौसम विभाग ने शुक्रवार को मुंबई में हाई टाइड की चेतावनी जारी की थी. दोपहर ढाई बजे हाई टाइड आया और समुद्र में लगभग साढ़े चार मीटर की ऊंचाई तक लहरें उठती हुई देखी गईं.
Advertisement
लोगों को समुद्र के अंदर न जाने की सलाह दी गई है.
चार दिन पहले भी आया था हाई टाइड
मुंबई में चार दिन पहले भी हाई टाइड आया था. सोमवार को सुबह 11 बजकर 39 मिनट पर हाई टाइड आया था और तब 4.51 मीटर की ऊंचाई तक लहरें ऊपर उठी थीं.