Advertisement

क्या आप बुर्ज खलीफा से भी ऊंची इमारत और उसकी लागत जानते हैं?

यह अपने तरह की बड़ी नहीं बल्कि ऊंची खबर है. दुबई में बुर्ज खलीफा से भी ऊंची इमारत के बनने की तैयारी चल रही है. जानें उसके बारे में...

Highest Building Highest Building
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

बुर्ज खलीफा को जानने वाले जानते हैं कि यह दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है, मगर इस बीच दुबई में एक और ऐसे ही टावर के बनने की तैयारियां चल रही हैं.
इस इमारत के बनने के बाद एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा.

जानें कि इस इमारत के लिए क्या प्लानि‍ंग हो रही है -

- विश्व की सबसे ऊंची इस इमारत के बनने में एक अरब डॉलर से अधिक की लागत लगेगी.

Advertisement

- प्रॉपर्टी डेवलपर एम्मार की मानें तो दुबई के क्रीक हार्बर में छह वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैलने वाला मास्टर डेवलेपमेंट बुर्ज खलीफा से थोड़ा और ऊंचा होगा. बुर्ज खलीफा की कुल ऊंचाई 828 मीटर है. एम्मार प्रापर्टीज के चेयरमैन मोहम्मद अलाबर इस नए इमारत को लेकर पूरी गोपनीयता बरत रहे हैं. वे कहते हैं कि जब वे इस टावर को खोलेंगे तो इसकी ऊंचाई के बारे में खुलासे करेंगे. वे कहते हैं कि ऐसी परियोजनाओं के आमदनी मॉडल पर उन्हें काफी काम करना है.

- हालांकि उन्होंने इशारों में इतना जरूर कहा है कि यह नई इमारत 18 मंजिला होगी और इसमें सबसे ऊपर बुटीक बनाया जाएगा. साथ ही वे कहते हैं कि कंपनी के पास इसके वित्तीय पोषण के तमाम संसाधन मौजूद हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement