Advertisement

‘बेलगाम’ ट्रंप को कमान सौंपने का जोखिम नहीं ले सकता अमेरिका: हिलेरी

आगामी आठ नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में मुकाबला हिलेरी और ट्रंप के बीच ही रहने के आसार हैं.

डोनाल्ड ट्रंप (बाएं से), हिलेरी क्लि‍ंटन और बिल क्लि‍ंटन की एक पुरानी तस्वीर डोनाल्ड ट्रंप (बाएं से), हिलेरी क्लि‍ंटन और बिल क्लि‍ंटन की एक पुरानी तस्वीर
स्‍वपनल सोनल/BHASHA
  • वाशिंगटन,
  • 05 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हिलेरी क्लिंटन ने सीधा हमला बोला है. डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी की प्रबल दावेदार हिलेरी ने ट्रंप को 'बेलगाम' बताते हुए कहा है कि देश उनके साथ जोखिम नहीं ले सकता.

आगामी आठ नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में मुकाबला हिलेरी और ट्रंप के बीच ही रहने के आसार हैं. ट्रंप के रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार बनने के संकेत मिल जाने के बाद हिलेरी ने उनके खिलाफ अपना पहला वार किया.

Advertisement

बुधवार को हिलेरी ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हम डोनाल्ड ट्रंप जैसे बेलगाम व्यक्ति के हाथ में देश की कमान सौंपने का जोखिम ले सकते हैं.' हिलेरी ने यह इंटरव्यू इंडियाना की प्राइमरी में अपने एकमात्र डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स के हाथों हारने के बाद दिया. हार के बावजूद हिलेरी उम्मीदवारी की दौड़ में आगे हैं क्योंकि उनके पास डेलीगेट संख्या ज्यादा है.

न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी की जरूरत
हिलेरी ने कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि दूसरे देशों द्वारा परमाणु हथियार हासिल करना सही है. मुझे लगता है कि यह बेहद खतरनाक है. उन्होंने कहा है कि वेतन बहुत ज्यादा हैं, मुझे लगता है कि हमें अमेरिकी जनता के लिए न्यूनतम वेतन में वृद्धि करनी चाहिए ताकि वेतन बढ़ें.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement