Advertisement

गुजरात की तरह हिमाचल में भी बीजेपी को बढ़त, कुछ इस तरह है वोट शेयरिंग

ये सर्वे इंडिया टुडे ग्रुप और AXIS MY INDIA ने मिलकर किया है.  यहां सैंपल साइज 6936 रखा गया है. ये सर्वे 25 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच कुल 68 सीटों पर किया गया है.

हिमाचल में नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) हिमाचल में नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
अनुज कुमार शुक्ला
  • ,
  • 24 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. मतदान से पहले राज्य में 'आजतक' ने जनता के बीच जाकर लोगों का मूड जाना. हिमाचल में किसकी बनेगी सरकार, किसका प्रदर्शन रहेगा दमदार और क्या हैं जनता के सबसे बड़े मुद्दे, इन सभी सवालों के जवाब को लेकर आजतक ने ओपिनियन किया. हम बता रहे हैं कि अगर चुनाव हुआ तो जाति, आय, क्षेत्र, शिक्षा के आधार पर किस तरह से वोट शेयर होगा.

Advertisement

ये सर्वे इंडिया टुडे ग्रुप और AXIS MY INDIA ने मिलकर किया है. यहां सैंपल साइज 6936 रखा गया है. ये सर्वे 25 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच कुल 68 सीटों पर किया गया है.

#1. जाति आधार पर वोट शेयरिंग का रुझान

हिमाचल में बीजेपी को सबसे ज्यादा ब्राह्मणों (52%) तो कांग्रेस को सबसे ज्यादा एससी/एसटी (43%) का समर्थन मिला है. कांग्रेस को मुस्लिम (47%), क्षत्रीय/राजपूत (37%), बनिया (42%) ओबीसी (38%), घिरथ (36%) और अन्य का 40% समर्थन मिलता नजर आ रहा है. इसी तरह बीजेपी को मुस्लिम (41%), क्षत्रीय/राजपूत (50%), बनिया (43%) ओबीसी (49%), घिरथ (52%) और अन्य का 48% समर्थन मिलता नजर आ रहा है. जबकि अन्य में एससी/एसटी (12%), ब्राह्मण (13%) मुस्लिम (12%), क्षत्रीय/राजपूत (13%), बनिया (15%) ओबीसी (13%), घिरथ (12%) और अन्य का 12% समर्थन मिलता नजर आ रहा है.

Advertisement

#2. आय के आधार पर वोट शेयरिंग

बीजेपी को 10 हजार से नीचे की आय वर्ग में 49%, 10-20 हजार की आय वर्ग में 51% और 20 हजार की आय वर्ग में 48% लोगों का समर्थन हासिल है. कांग्रेस को 10 हजार से नीचे की आय वर्ग में 37%, 10-20 हजार की आय वर्ग में 39%, और 20 हजार की आय वर्ग में 40 % लोगों का समर्थन हासिल है. इसी तरह अन्य को को 10 हजार से नीचे की आय वर्ग में 14%, 10-20 हजार की आय वर्ग में 10% और 20 हजार की आय वर्ग में 12% लोगों का समर्थन हासिल है.

इंडिया टुडे सर्वे: हिमाचल में भी BJP की सरकार, कांग्रेस को सिर्फ 21-25 सीट

#3. एजुकेशन के आधार पर वोट शेयरिंग

कांग्रेस को अशिक्षित (40%), 10वीं पास (37%), 12वीं पास (38%), ग्रैजुएट (39%) और पीजी (41%) का समर्थन हासिल है. जबकि बीजेपी को अशिक्षित (48%), 10वीं पास (50%), 12वीं पास (49%), ग्रैजुएट (48%) और पीजी (47%) का समर्थन हासिल है. इसी तरह अन्य में अशिक्षित (12%), 10वीं पास (13%), 12वीं पास (13%), ग्रैजुएट (13%) और पीजी (12%) का समर्थन हासिल है.

#4. एज वाइज वोट शेयरिंग

कांग्रेस को 18-25 आयुवर्ग (39%), 26-35 आयुवर्ग (38%), 36-50 आयुवर्ग (39%), 51-60 आयुवर्ग (37%) और 60 से ऊपर 43 प्रतिशत का समर्थन हासिल है. जबकि बीजेपी को 18-25 आयुवर्ग (48%), 26-35 आयुवर्ग (49%), 36-50 आयुवर्ग (48%), 51-60 आयुवर्ग (50%) और 60 से ऊपर 45 प्रतिशत का समर्थन हासिल है.

Advertisement

#5. भौगोलिक आधार पर वोट शेयर

कांग्रेस को ग्रामीण क्षेत्रों में 38% और शहरी क्षेत्रों में 40% प्रतिशत लोगों का समर्थन प्राप्त है. बीजेपी को ग्रामीण क्षेत्रों में 49% और शहरी क्षेत्रों में 48% लोगों का समर्थन मिला है. अन्य को ग्रामीण क्षेत्र में 13 जबकि शहरी क्षेत्र में 12 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है.

सर्वे: GST-नोटबंदी को लेकर गर्म नहीं हिमाचल की जनता, मोदी सरकार राह आसान

#6. जेंडर आधार पर वोट शेयर

कांग्रेस को 38 % पुरुषों और 44% महिलाओं का समर्थन हासिल है. जबकि बीजेपी को 49% पुरुष और 45% महलाओं का समर्थन हासिल है. अन्य को 13% पुरुष और 11 प्रतिशत महिलाओं का समर्थन हासिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement